
दुब्बी/दौसा/पत्रिका. राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालाखोह के समीप शनिवार देर रात इटावा से खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु की कार चालक को नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई । हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शनिवार देर रात करीब दो बजे के लगभग राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर सदर थाना क्षेत्र के कालाखो गांव के पास हुआ।
सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार हादसे में घायल भगवती (60) पत्नी ओमप्रकाश, राधा (18) पुत्री ओम प्रकाश, काव्या पुत्री वैभव अग्रवाल, वैभव पुत्र संजय अग्रवाल, वृसनी पत्नी विजय निवासी ईटावा उत्तर प्रदेश, यश पुत्र विजय कोली निवासी भिंड मुरैना मध्य प्रदेश को एंबुलेंस की सहायता से भेजकर अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने भगवती व राधा निवासी इटावा को मृत घोषित कर दिया, वहीं काव्या व यश की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया।
सदर थाना के एएसआई जगदीश प्रसाद ने बताया कि ये सभी श्रद्धालु इटावा से खाटूश्यामजी के दर्शन करने कार से जा रहे थे। कालाखोह के समीप चालक को नींद की झपकी आने से कार बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।
Published on:
24 Jul 2023 12:23 pm

बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
