21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहन आड़े-तिरछे फंस जाने से दिनभर लगा रहा जाम

लोगों का पैदल निकलना तक हुआ मुश्किल, खरीदारी करने आने वाले लोगों का निकलना हुआ मुश्किल

2 min read
Google source verification

दौसा

image

pramod awasthi

Mar 03, 2018

bandikui road jaam

बांदीकुई. शहर में दिनभर शनिवार को जाम लगा रहने से लोगों का पैदल निकलना तक मुश्किल हो गया। वाहन आडे-तिरछे फंस जाने के कारण करीब एक किलोमीटर दूरी तक वाहनों की लम्बी कतार लग गई। इससे ज्यादा परेशानी शादी-समारोह के लिए खरीददारी करने आने वाले लोगों को झेलनी पड़ी। जानकारी के अनुसार थाना पुलिस के शनिवार को होली खेलने के कारण आगरा फाटक पर यातायात पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दिए। मात्र चंद होमगार्ड तैनात दिखाई दिए।

फाटक के बंद होने व खुलने पर वाहन आडे-तिरछे फंस जाने के कारण सिकंदरा रोड एसबीआई बैंक, अस्पताल रोड सब्जी मण्डी, बडियाल रोड एवं नगरपालिका तक जाम लग गया। दुपहिया वाहन चालक वैकल्पिक मार्गो से होकर एवं अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रेक पार करके जाते दिखाई दिए। तो कुछ चौपहिया वाहन चालकों ने वापस घुमाकर बायपास होकर गुजरना पड़ा। यातायात व्यवस्था इतनी चरमरा गई कि पैदल गुजरने वाले राहगीर भी इधर-उधर होकर गुजरते दिखाई दिए।

लोगों का कहना है कि आगरा फाटक जाम की समस्या लोगों के लिए नासूर बनी हुई है। जाम से बचने के लिए लोग अब बांदीकुई की बजाय महुवा, राजगढ़ एवं दौसा खरीददारी करने जाने लगे हैं। इससे व्यापार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। यह स्थिति आए दिन बनी रहती है। जबकि आगरा फाटक के एक ओर महिला महाविद्यालय, गल्र्स स्कूल, हाई स्कूल एवं दूसरी ओर नगरपालिका, पंचायत समिति, एसडीओ कोर्ट एवं अन्य कार्यालय संचालित हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्र से समस्याओं के समाधान के लिए आने वाले लोगों को भी परेशानी होती है।

कैदियों ने ली अपराध नहीं करने की ली शपथ


बांदीकुई.अलवर-सिकंदरा मेगा हाइवे पर कौलाना में स्थित उपकारागृह में शुक्रवार को होली का पर्व हर्षोल्ला के साथ मनाया गया। जहां लोगों ने एक-दूसरे के गुलाल लगाई। इस मौके पर उपकारागृह कौलाना प्रभारी पूरणमल शर्मा ने कैदियों को अपराध नहीं करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि कानून की पालना करना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। जो कानून का उल्लंघन करता है। वह अपराध की ओर उन्मुख हो जाता है। उन्होंने कहा कि अपराध करने से मनुष्य पतन की ओर उन्मुख हो जाता है। ऐसे में सभी कैदियों अपराध से दूर रहकर समाज की मुख्यधारा से जुडऩे की शपथ ली। इस मौके पर भारतभूषण शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।