
Dausa news: दौसा। उपचुनाव परिणाम के बाद से राजनीतिक दलों में आंतरिक खींचतान उभरकर सामने आ रही है। भाजपा नेताओं के विश्वासघात, भीतरघात होने जैसे बयानों के बाद अब कांग्रेस में भी आंतरिक विवाद सामने आया है। उपचुनाव में विजयी नवनिर्वाचित विधायक डीसी बैरवा ने खुद बयान देकर मुद्दा उठाया है।
मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से चौधरी धर्मशाला में संगोष्ठी एवं नवनिर्वाचित विधायक दीनदयाल बैरवा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बैरवा ने कहा कि कई लोगों ने टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी को एक ही देना था। इसके बाद कई लोग घर में बैठ गए। कांग्रेस मजबूत है, उनके बिना भी जीत गए। कांग्रेस के पास कार्यकर्ताओं की कमी नहीं है।
डीसी बैरवा ने जिलाध्यक्ष से कहा कि पार्टी के साथ रहकर गद्दारी करने वालों को निकाल दो या हम निकालेंगे। कई लोग छह माह में ही गद्दारी करने लग गए। संगठन को मजबूत बनाया जाए। आगामी समय में पंचायतराज और निकाय के चुनाव आने वाले हैं और वो लोग फिर टिकट मांगेंगे। डीसी ने कहा कि चुनाव में जो मेरे साथ रहे, वे भगवान बराबर है और जो नजरों से उतर गए वे बर्दाश्त नहीं होंगे।
विधायक दीनदयाल बैरवा ने कहा कि वे सर्वसमाज के आभारी हैं, जिन्होंने इस रण में मेरा साथ दिया और विधायक बनाया। कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल मिला। इस दौरान पीसीसी सदस्य कमल मीना, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रुक्मणि गुप्ता, मंजू मीना, ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज आवाना, रामरातन सैनी, खेमराज मीणा, नगर अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, दौसा प्रधान प्रहलाद रोहड़ा, सिकंदरा प्रधान सुल्तान बैरवा, डॉ. मोहनलाल मीणा, नांगल प्रधान दिनेश मीना, लवाण प्रधान बीना देवी, उप प्रधान जयन्त मीणा, एनएसयूआई अध्यक्ष विजेन्द्र गुर्जर, उपाध्यक्ष विजेन्द्र डोई, संगठन मंत्री हंसराज गुर्जर, मंडल अध्यक्ष शरद नागर, चेरयरमैन कल्पना जैमन, इंदिरा बैरवा, नरेन्द्र जैमन, राकेश चौधरी, एडवोकेट जगजीवनराम बैरवा, मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना, प्रवक्ता मुकेश राणा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित विधायक का सम्मान किया।
Published on:
27 Nov 2024 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
