2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: जयपुर से दिल्ली जा रही इस ट्रेन के ब्रेक बॉक्स में लगी आग, टला बड़ा हादसा

Double Decker Train: ट्रेन संख्या 12985 में अचानक आग लग गई और धुआं उठने लगा। इस पर ट्रेन में सफर कर रहे रेलकर्मी ने ट्रेन को रुकवाया, चैक करने पर देखा ब्रेक बॉक्स में आग लगी हुई थी।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Suman Saurabh

Aug 11, 2024

fire in double decker train

बांसखोह। जयपुर-दौसा रेलवे लाइन पर बांसखोह-जटवाड़ा स्टेशन के मध्य रविवार को तकनीकी खामी के चलते डबल डेकर ट्रेन के ब्रेक में आग लग गई और धुआं उठने लगा। ट्रेन में सफर कर रहे रेलकर्मी ने सूझबूझ से धुआं उठने पर गार्ड की मदद से ट्रेन को रुकवाया एवं आग को बुझाया। इस दौरान यात्रियों में अफरातफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12985 में बांसखोह स्टेशन के पास एसी कोच के नीचे से धुआं और बदबू आती हुई महसूस हुई। इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे एक अन्य रेलकर्मी भागचंद मीना ने कोच से बाहर निकल कर देखा तो कोच सी—13 के नीचे धुआं दिखाई दिया। जिस पर तुरंत ही ट्रेन मैनेजर को स्थिति के बारे में बताया और गाड़ी के प्रेशर डाउन करवाकर बांसखोह-जटवाड़ा स्टेशन के मध्य गाड़ी रुकने पर स्टाफ के साथ चैक करने पर सी—13 के ब्रेक बॉक्स में आग लगी हुई मिली। बिना किसी देरी किए यात्रियों को सी—12 की तरफ जाने के लिए कहा।

करीब 17-18 फायर सिलेंडर उपयोग करके लगभग 25-30 मिनट में आग पर काबू पाया गया। इसके बाद गाड़ी को धीमी गति में दौसा तक लेकर आए। दौसा में ट्रेन मैनेजर और विद्युत स्टॉफ, मेकेनिकल स्टाफ के साथ गाड़ी के सभी एसी यानों को चेक करवाया गया। इसके बाद गाड़ी रवाना की गई।

यह भी पढ़ें : Indian Railways: राजस्थान को मिलेगी एक और रेल लाइन की सौगात, जल्द मिल सकता है तोहफा