9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रेडिया पर पांच इंच तो सैंथल में मेघ बरसे साढे तीन इंच

चौबड़ीवाला एनिकट पर दो फीट की चली चादर, कई बांधों में पानी की आवक शुरू : rain

2 min read
Google source verification
Five inches on the radia dam , half a quarter in the santhal dam

रेडिया पर पांच इंच तो सैंथल में मेघ बरसे साढे तीन इंच

दौसा.rain जिले सावन के सातवे दिन बुधवार शाम से बारिश का दौर चालू हो गया। जिले के रेडिया वर्षामापी यंत्र में 118 एमएम तो सैंथल सागर में 65 एमएम बारिश rain दर्ज की गई। बसवा में भी जमकर बारिश हुई। बांदीकुई के चौबड़ीवाला एनिकट पर दो फीट की चादर चल गई। सैंथल सागर, माधोसागर व सिण्डोली बांध में भी पानी की आवक शुरू हो गई।


जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रेडिया बांध पर 118, सैंथल सागर 65, बसवा 45, सिकराय 30, मोरेल 35, राहुवास 25, दौसा 32 रामगढ़चवारा में भी 30 एमएम बारिश हुई। इधर बांदीकुई के चौबड़ीवाला एनिकट पर रात को दो फीट की चादर चल गई। गुरुवार दोपहर को भी 3 इंच की चादर चल रही थी। जल संशाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सैंथल सागर बांध में 2 फीट, सिण्डोली बांध में साढ़े 4 व माधोसागर बांध में 6 फीट पानी की आवक हो गई। rain

मुरझाई फसलों को अब मिलेगी जान rain
जिले में पिछले कई दिनों से बरसात नहीं होने से खरीफ की मक्का, बाजरा, ज्वार, ग्वार एवं मूंगफली की फसलें मुरझा गई थी। कई खेतों में तो बाजरे की फसल सूखने लग गई थी। लेकिन अब गत दिवस से हो रही बारिश से फसलों को जीवनदान मिलेगा।

अब किसान फसलों में दे पाएंगे खाद rain
जिले में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने से किसान अपनी फसलों में यूरिया खाद नहीं दे पा रहे थे। इससे उनकी फसलें कमजोर थी। किसानों ने बताया कि यदि बिना बरसात खाद दे दिया जाए तो फसलों को सूखने का डर रहता है। लेकिन अब बरसात होने के कारण अपनी फसलों में यूरिया दे पाएंगे। दुकानों पर भी अब भीड़ लगेगी।

गर्मी में भी मिलेगी राहत, बचेगी बिजली rain
पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण गर्मी चरम पर थी। दिन का तापमान 35 डिग्री पार कर गया था। प्रचण्ड धूप व तेज गर्मी के कारण लोगों का एक- एक पल निकलना दुभर हो रहा था। लेकिन अब बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। अब गर्मी कम पडऩे से बिजली की खपत भी कम होगी।