
जल मग्न सेडूलाई कालोनी। ड्रोन फोटो: महेश बिहारी शर्मा
Heavy Rain: लालसोट क्षेत्र में जोरदार बारिश का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात्रि को भी शहरी क्षेत्र में झमाझम बारिश दौर बना रहा। मंगलवार शाम से लेकर बुधवार सुबह तक शहर में 77 एमएम बारिश दर्ज की गई। इससे एक बार पुन: पहाड़ी नालों से बहकर आए पानी से शहर में जगह-जगह जल भराव हो गया। सवाई माधोपुर रोड पर बसी सेडूलाई कालोनी में तो दोबारा बाढ जैसे हालात बन गए। हालात को देखते हुए उपखण्ड प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर नजर आया।
उपखण्ड अधिकारी विजेन्द्र कुमार मीना की अगुवाई में सभी आला अधिकारी लगातार जल भराव वाले क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। बीते दिनों बारिश का दौर थमने के बाद सेडूलाई कॉलोनी के बीच मौजूद तलाई का जलस्तर थोड़ा कम हुआ था, लेकिन सोमवार से जारी बारिश एवं मंगलवार रात्रि को हुई जोरदार बारिश के बाद बुधवार सुबह दोबारा हालात बिगड़ गए। सवाई माधोपुर रोड को कॉलोनी से जोडऩे वाले लिंक रोड पर करीब दो फीट तक जलभराव हो गया।
इसके अलावा सभी घरों के चारों ओर भी पानी का भराव हो गया। जिससे करीब 50 परिवारों के लोग अपने घरों से बाहर निकलकर रोड तक आने में भी तरस गए। यहां बुधवार को भी कोई बालक अपने स्कूल नहीं जा सका एवं लोग अपने जरूरी काम के लिए जान को जोखिम में डाल कर पानी के बीच से गुजरने पर मजबूर हैं।
लगातार कई दिनों से जलभराव के बीच जीवन गुजार रहे लोगों का भी अब सब्र जवाब देने लगा है। बुधवार को पत्रिका टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां लोगों ने प्रशासन केे रवैये पर रोष जताते कोरी खानापूर्ति केे आरोप लगाए। लोगों ने बताया कि इस कालोनी के पास ही मंगलवार को एक वृद्ध की पानी में डूबने से जान जा चुकी है। कॉलोनी में जल जमाव के कारण कई घरों के अंदर करीब 3 फीट तक पानी भर गया है। इससे लगभग 50 परिवार के सदस्य पिछले 10 दिनों से घरों में ही कैद हैं।
उनके बच्चे कई दिनों से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। जरूरी काम के लिए उन्हें कपड़े उतारकर पानी से होकर निकलना पड़ता है, बाहर जाकर कपड़े पहनने के बाद ही वे अपने काम पर जा पाते हैं। लोगों का कहना है कि इस कॉलोनी में पिछले साल भी ऐसी ही स्थिति थी, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने अब तक कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला है। कुछ घरों में पानी अधिक होने के कारण वहां रहने वाले परिवार को एक मंदिर में शिट किया गया है।
जलभराव के हालात के बाद मौके पर उपखंड अधिकारी विजेंद्र कुमार मीणा, पुलिस उप अधीक्षक दिलीप कुमार मीणा, तहसीलदार अमितेश कुमार मीणा एवं आयुक्त नवरत्न शर्मा बुधवार दोपहर सेडूलाई तलाई पर पहुंचे। जहां एसडीओ ने जेसीबी से कच्चा नाला खुदवा कर पानी निकासी का कार्य भी शुरू कराया।
उन्होंने मौके पर ही आयुक्त को निर्देशित किया कि दो जेसीबी तथा अन्य आवश्यक संसाधनों के साथ जल निकासी की कार्रवाई सुनिश्चित करें, जिससे कॉलोनी में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। दो-तीन मकान संभावित डूब क्षेत्र में हैं। इन मकानों की सुरक्षा हेतु सडक़ के किनारे एक कच्ची ट्रेंच खुदवाकर तलाई के जल को खेतों की ओर प्रवाहित करने की व्यवस्था की गई।
Published on:
31 Jul 2025 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
