
लालसोट/नरैना। राजस्थान के दौसा जिले की रामगढ़ पचवारा पुलिस ने कार की डिक्की में एक युवक का शव रखकर उसे ठिकाने लगाने जा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। रुपयों के लालच में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुआ के बेटे की नरैना थाना इलाके के आकोदा में रविवार को हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपितों की एसयूवी से 18.5 लाख रुपए बरामद किए हैं।
रामगढ़ पचवारा थाने के एएसआई छोटेलाल ने बताया कि रविवार को पुलिस ने बीडोली गांव के पास काले रंग की बिना नंबर की एसयूवी को रोकने का प्रयास तो चालक ने कार नहीं रोकी। पुलिस टीम ने निजी वाहन से पीछा कर सलेमपुरा गांव के पास कार को रुकवा लिया।
कार में महेंद्र पुत्र गोपाल जाट और महेंद्र पुत्र नंदाराम जाट और विजेंद्र पुत्र सुखदेव जाट सवार मिले। कार की जांच की तो डिक्की में विशाल जाट (25) पुत्र श्रवण कुमार जाट निवासी दांतारामगढ़ (सीकर) का शव मिला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर तीनों युवकों को थाने ले आई।
आकोदा में सुनसान जगह की हत्या
एएसआई ने बताया कि कार सवार युवकों से जब शव के बारे में पूछताछ कि तो उन्होंने बताया कि विशाल की नरैना इलाके के आकोदा में हत्या की और शव को ठिकाने लगाने के लिए यहां आए थे। कार से 18 लाख 43 हजार 500 रुपए की नकदी भी बरामद की है। पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनों व नरैना पुलिस को दी। सोमवार देर शाम रामगढ़-पचवारा पुलिस ने आरोपितों व मृतक के शव को नरैना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एसपी जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार महेन्द्र मृतक विशाल के मामा का बेटा है।
यह भी पढ़ें : सीएम गहलोत के गृह जिले से बेखौफ बदमाशों का वीडियो वायरल
टायर फटने के बाद भी भागने का प्रयास
रामगढ़ पुलिस जब आरोपितों का पीछा कर रही थी तो इस दौरान एसयूवी के आगे एक एक टायर भी फट गया। उसके बाद भी आरोपित कार को रिम पर ही दौड़ाते रहे। सलेमपुरा गांव में पुलिस के रोकने पर कार सवार तीनों युवकों ने पुलिस टीम को रुपए भी देने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने जब कार की तलाशी ली तो पूरा भेद खुल गया।
मृतक के पिता जयपुर में हैड कांस्टेबल
जानकारी के अनुसार मृतक विशाल जाट के पिता श्रवण कुमार जाट जयपुर कमिश्नरेट में ट्रैफिक पुलिस में हैड कांस्टेबल पद पर तैनात हैं। पिता श्रवण कुमार ने बताया कि उनका बेटा विशाल जयपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह कोचिंग की फीस के रुपए लेने आया था। विशाल के साथ उसके साले का बेटा महेन्द्र पुत्र नंदाराम भी था। बेटे को साढ़े आठ लाख रुपए दिए थे। श्रवण का आरोप है कि 21 जनवरी शाम को ही उसके बेटे को साले के बेटे व अन्य युवकों ने रुपए डबल करने का झांसा देकर चंगुल में फंसा लिया और उसकी हत्या कर दी।
Published on:
24 Jan 2023 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
