9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इन्द्रदेव की मेहरबानी : दौसा जिले के 24 बांधों में आया पानी

कॉलोनियों में आया पानी, सिविल डिफेंस टीम पहुंची, बांधों में जारी है पानी की आवक, गत वर्ष 5 में ही आया था पानी, मोरेल बांध में 11 फीट आया जलस्तर

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Mahesh Jain

Aug 03, 2021

कॉलोनियों में आया पानी, सिविल डिफेंस टीम पहुंची

इन्द्रदेव की मेहरबानी : दौसा जिले के 24 बांधों में आया पानी

दौसा. इन्द्रदेव की मेहरबानी से जिले के 39 में से 24 बांधों में पानी की आवक शुरू हो गई है। कच्चे बांधों में एशिया के सबसे बड़े बांध मोरेल बांध में मंगलवार शाम तक करीब 11 फीट पानी की आवक हो चुकी है। वहीं जिले के दूसरे सबसे बड़े माधोसागर बांध में भी साढ़े आठ फीट पानी आ चुका है। दौसा का गेटोलाव बांध भी 3.9 फीट तक भर चुका है।

जलसंसाधन विभाग के सहायक अभियंता श्रीकिशन मीना ने बताया कि सैंथल सागर में 5.6 फीट, सिनोली में 5.9, झिलमिली में 6.2, चांदराना में 3.6 फीट, कालाखोह में 5.6 फीट, सिंथोली में 4.4 फीट, जगरामपुरा में 2 फीट, ढिवांचली में 2 फीट, कोट में 4.6 फीट, रामपुरा में 2 फीट, हरिपुरा में 1 फीट, महेश्वरा बांध में 2 फीट, भांकरी में 5.7 फीट, नामोलाव में 3 फीट, पापड़दा में 5 फीट, बडिय़ाल में 3.6 फीट, उपरेड़ा में 2.7 फीट, गुढ़ामुही में 1.6 फीट, हुड़ला में 1.2 फीट व धपावन में 3.6 फीट पानी की आवक हो गई है।


उल्लेखनीय है कि जिले में वर्ष 2020 में मानसून इतना कमजोर रहा था कि पांच बांधों में ही पानी की आवक हुई थी। जल संसाधन विभाग के अनुसार गत वर्ष सिंथोली में 4.10 फीट, झिलमिल में 3.9 फीट, गेटोलाव 2.9, मोरेल 6.3 व माधोसागर में 4.9 फीट पानी की आवक हुई थी।


सिविल डिफेंस की टीम पहुंची

दौसा. शहर की नई कॉलोनियों में बारिश का पानी भरा होने से लोगों के सामने संकट खड़ा हो गया है। कई लोगों ने प्रशासन को मामले से अवगत कराया तो सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार सोमवार को हुई बरसात से शहर के बाहरी क्षेत्र में बसी कॉलोनियों में जलनिकासी के इंतजाम नहीं होने के कारण पानी भरा हुआ है। कई जगह रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं तो चारों ओर से जलमग्न होने के चलते कई मकानों के ढहने की आशंका खड़ी हो गई है। गंगाविहार कॉलोनी में रामावतार शर्मा की शिकायत पर सिविल डिफेंस टीम के प्रभारी राजकुमार के नेतृत्व में दल पहुंचा। वहां जलभराव को देखते हुए बचाव कार्य किए गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि पूर्व में भी कई बार नगर परिषद को अवगत कराया गया, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। इसी तरह गेटोलाव रोड व जयपुर रोड पर लालसोट बायपास पुलिया के समीप कॉलोनियों में पानी भरा हुआ है। लोगों को आवागमन में मुश्किल हो रही है। वहीं रात के समय हादसे की आशंका बनी रहती है।