30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा में एक्सप्रेस-वे से लोगों को मिलेगा रोजगार, चमकेगी होटल इंडस्ट्री, जमीनों के भाव हो गए डबल

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे के चालू होने के साथ ही दौसा के आसपास पर्यटन व धार्मिक स्थलों पर देशभर के लोगों का सीधा आवागमन होगा तो स्थानीय रोजगार के साथ होटल इंडस्ट्री को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

3 min read
Google source verification

दौसा

image

Santosh Trivedi

Feb 09, 2023

nh_21_expressway.jpg

दौसा। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे के चालू होने के साथ ही दौसा सहित आसपास के इलाके की तस्वीर भी बदलने की उम्मीद है। समृद्धि के इस मार्ग से आवागमन का नया आधुनिक सुविधाओं युक्त रास्ता तो मिलेगा ही, साथ ही दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट को भी मजबूती मिलेगी। साथ ही दौसा के आसपास पर्यटन व धार्मिक स्थलों पर देशभर के लोगों का सीधा आवागमन होगा तो स्थानीय रोजगार के साथ होटल इंडस्ट्री को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दौसा के धनावड़ रेस्ट एरिया में आकर दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे के सोहना-दौसा खण्ड का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही दौसा का दिल्ली से सीधा जुड़ाव हो जाएगा और दूरी अधिकतम दो घंटे की रह जाएगी। दौसा जिले में पर्यटन के लिहात से विश्व धरोहर आभानेरी की चांदबावड़ी है तो धार्मिक आस्था का केन्द्र मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जैसे बड़े स्थल हैं। जिले के समीप गुलाबी नगरी जयपुर, भानगढ़, सरिस्का, रणथम्भौर, घना पक्षी विहार आदि हैं, इन जगह जाने के लिए भी दिल्ली से लोग दौसा होकर जाएंगे। ऐसे में यहां पर्यटकों व आम यात्रियों की आवाजाही बढऩे से होटल उद्योग को बढ़ावा मिलने के आसार हैं।

नया औद्योगिक क्षेत्र बसाने की तैयारी में सरकार
दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे का फायदा उठाने की तैयारी में राज्य सरकार भी है। भिवाड़ी और मारवाड़ औद्योगिक क्षेत्र की तर्ज पर जयपुर-बस्सी-दौसा के मध्य बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बसाने की तैयारी की जा रही है। रीको ने दौसा जिले में आठ जगहों को चिह्नित भी किया है। इसके अलावा गत दिनों जटवाड़ा से दौसा के मध्य ड्रोन सर्वे भी हुआ है। एक्सप्रेस वे के निकट दौसा जिले में सोमनाथ, डिडवाना, कौलाना व बापी औद्योगिक क्षेत्र पहले से संचालित है। रालावास एरिया कोर्ट स्टे के चलते अटका हुआ है। वहीं अब बिदरखा, ठिकरिया और मटवास-जयरामपुरा इलाके में भी नए औद्योगिक क्षेत्र संचालित करने का प्लान बनाया जा रहा है।

दिल्ली-हरियाणा से बालाजी में आते हैं लाखों श्रद्धालु
एक्सप्रेस-वे से जुड़े दिल्ली व हरियाणा से मेहंदीपुर बालाजी में लाखों श्रद्धालु आते हैं। अब श्रद्धालुओं को बालाजी के दर पर आने के लिए सीधा व सुगम मार्ग मिलेगा। भांडारेज मोड़ इंटरचेंज पर उतरने के बाद नेशनल हाइवे के माध्यम से सीधे बालाजी धाम पहुंच सकेंगे। इसके अलावा दौसा जिले में पपलाज माता, झाझीरामपुरा, दौसा के पंच महादेव, सांवलिया धाम करनावर सहित अन्य कई धार्मिक स्थलों पर दिल्ली की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओ को भी लाभ होगा।

एनएच-21 खुलने लगे होटल-रेस्टोरेंट
दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर दौसा मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर स्थित भांडारेज मोड़ इंटरचेंज से उतरकर यात्री सीधे नेशनल हाइवे-21 जयपुर-आगरा मार्ग पर उतरेंगे। यहां से यात्री जयपुर व भरतपुर की ओर जा सकेंगे। ऐसे में इस मार्ग पर बीते दो साल में दौसा जिले में ही दो दर्जन होटल-रेस्टोरेंट खुल चुके हैं। फिलहाल सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर, अलवर के भानगढ़ व सरिस्का तथा गुलाबी नगरी जयपुर घूमने जाने वाले भी दौसा जिले में ही एक्सप्रेस वे से उतरेंगे। ऐसे में यहां होटल इंडस्ट्री के पंख लगने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : टूटी सड़क के कारण राजस्थान के इस गांव में नहीं हो रही लड़कों की शादी

अब जमीनों के मनमाने भाव
दौसा से भांडारेज इंटरचेंज के मध्य एनएच-21 पर जमीनों के भाव दो साल पहले करीब 20 हजार रुपए प्रतिवर्ग थे, जो अब 40-50 हजार रुपए तक हैं। प्रोपर्टी कारोबारियों का कहना है कि अब हाइवे के निकट प्रोपर्टी मिलना ही मुश्किल हो गया है। अगर कोई बिकवाली निकालता है तो भाव मनमाने हैं। जानकारों का मानना है कि एक्सप्रेस-वे के निकट गांवों में भी आने वाले समय में जमीनों के दाम बढ़ेंगे।

इनका कहना है...
एक्सप्रेस वे चालू होने के बाद दिल्ली से सीधा जुड़ाव होने के कारण औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। उच्च अधिकारियों ने पूर्व में एक्सप्रेस वे के निकट नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए जगहों की जानकारी मांगी थी, जो बता दी गई हैं।
टीसी भट्ट, रीजनल मैनेजर रीको दौसा

यह भी पढ़ें : गांव में पंचायत भवन बनाने के लिए जगह नहीं मिली तो दान कर दी 40 लाख रुपए की जमीन

भांडारेज इंटरचेंज से दूरी
दौसा: 8 किमी
मेहंदीपुर बालाजी- 35 किमी
आभानेरी: 25 किमी
भानगढ़: 45 किमी
सरिस्का: 80 किमी
जयपुर: 60 किमी
भरतपुर: 120 किमी

Story Loader