12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीना ने भ्रष्टाचारियों को चेताया, अफसरों को धमकाया तो जीभ काट कर हाथ में दे दूंगा

Kirodi Lal Meena: राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने भ्रष्टाचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कि किसी ने भी अधिकारी और ठेकेदारों को धमकाया तो उसकी जीभ काट कर हाथ में दे दी जाएगी।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Jul 07, 2025

Kirodi-Lal-Meena-1

मंत्री किरोड़ी लाल मीना। फोटो: पत्रिका

दौसा। राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने भ्रष्टाचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कि किसी ने भी अधिकारी और ठेकेदारों को धमकाया तो उसकी जीभ काट कर हाथ में दे दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वे हमेशा किसानों के साथ खड़े रहेंगे और चंबल का पानी जल्द ही रामगढ़ बांध में लाया जाएगा।

डॉ. मीना रविवार को महुवा के बालाहेडी कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण का भूमि पूजन करने के बाद लोगो को संबोधित कर रहे थे। विधायक राजेंद्र मीणा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने सामूहिक रूप से भूमि पूजन करने के बाद शिलापट्ट का अनावरण भी किया।

इस मौके पर किरोड़ी मीना ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी ने भी अधिकारी और ठेकेदारों को धमकाया तो उसकी जीभ काट कर हाथ में दे दी जाएगी। किसी की दादागिरी नहीं चलने दी जाएगी। मुझे भ्रष्टाचार मुक्त महुवा चाहिए।

विकास कार्यों में धांधली बर्दाश्त नहीं

डॉ. किरोड़ी ने कहा कि बालाहेडी के अलावा विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव में स्वास्थ्य केंद्र भवनों का निर्माण करवाया जाएगा। जिसमें करीब 70 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने ठेकेदार व अधिकारियों से कहा कि वे निष्पक्ष, निर्भीक होकर ईमानदारी से कार्य करें। भवन निर्माण समय पर पूरा करें और कार्य में धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वे हमेशा सुख-दुख में किसानों के साथ रहेंगे: किरोड़ी

उन्होंने कहा कि प्रदेश में नकली खाद-बीज को लेकर कई जगहों पर कार्रवाई की है। मुट्ठी भर व्यापारी पूरे कृषि विभाग को बदनाम कर किसान को लूटना चाहते हैं। जिसे वे नहीं होने देंगे। वे हमेशा सुख-दुख में किसानों के साथ खड़ा रहेंगे। विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं होगा।

चंबल का पानी रामगढ़ बांध में लाया जाएगा

चंबल के पानी को लेकर डॉ. मीना ने कहा कि चंबल का पानी रामगढ़ बांध में लाया जाएगा। रामगढ़ बांध से पानी टूडीयाना के बांध में आएगा। वहां रोककर उससे फिर आसपास के इलाकों में पानी की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि हुड़ला, कोट, जगरामपुरा और कोंडला बांध में भी पानी लाने का प्रयास किया जाएगा।