
मेहंदीपुर बालाजी। राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने रविवार को मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन किए। पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने जयपुर के गणपति प्लाजा में काले धन को लेकर कहा कि उन्हें लगता है कि जिसने सूचना दी, उसने लीक कर दी। फिर भी वहां काला धन और सोना मिलेगा। इनकम टैक्स और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमें सर्च कर रहीं हैं। अभी दो दिन और लगेंगे।
वहीं सांसद किरोड़ीलाल ने खुद को सीएम की रेस से बाहर बताते हुए कहा कि हमारे पास सीएम फेस बहुत हैं, लेकिन वे उनमें से नहीं हैं। कांग्रेस के टिकट पर कहा कि कांग्रेस में देरी का कारण है कि टिकटों में लेन-देन का मामला चल रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलग सर्वे कराया है। वहीं एआईसीसी ने अलग सर्वे कराया है। ये उनकी पार्टी के टकराव का मामला है। इस कारण मामला अभी फंसा हुआ है।
भाजपा की पहली सूची में किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर से प्रत्याशी बनाया है। इसके बाद वे रविवार को मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने बालाजी के दर्शन किए। किरोड़ीलाल मीणा भारतीय जनता पार्टी के सबसे एक्टिव नेताओं में से एक हैं।
किरोड़ीलाल मीणा का प्रदेश की राजनीति में अपना अलग ही रुतबा है। विधायक, सांसद और मंत्री रहने के बावजूद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा जमीन से जुड़े के तौर पर जाने जाते हैं। हर व्यक्ति उनसे आसानी से मिल सकता है। वे हर गरीब और वंचित की आवाज सुनते हैं और उनकी मदद के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। किरोड़ीलाल मीणा ने कई आंदोलन किए, जिसके बाद हज़ारों परिवारों को न्याय मिला है।
Published on:
16 Oct 2023 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
