5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election Result: बाबा के बाद पोता 61 साल बाद बना एमएलए, केबिनेट मंत्री को हराया

Lalsot Assembly Election Results 2023: राजस्थान के दौसा जिले की लालसोट विधानसभा सीट से भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने वाले रामबिलास मीना के बाबा रामसहाय मीना 61 साल पूर्व लालसोट से विधायक निर्वाचित हुए थे।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Santosh Trivedi

Dec 04, 2023

lalsot_assembly_election_results_2023.jpg

Lalsot Assembly Election Results 2023: राजस्थान के दौसा जिले की लालसोट विधानसभा सीट से भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने वाले रामबिलास मीना के बाबा रामसहाय मीना 61 साल पूर्व लालसोट से विधायक निर्वाचित हुए थे, इसके बाद रामबिलास मीना के चाचा स्व. कैलाश मीना को परसादीलाल मीना के साथ 1998 के विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था। चाचा की हार के बाद से ही रामबिलास मीना क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय हो गए थे।


गत चुनावों में रामबिलास मीना परसादीलाल मीना के सामने करीब 8 हजार मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था, इस हार के बाद रामबिलास मीना ने पूरे पांच साल क्षेत्र में सक्रिय रहे और इस बार जनता ने उन्हे रिकार्ड तोड़ मतों के जीता कर विधानसभा में भेजा है। इसके अलावा रामबिलास मीना की जीत के साथ ही पचवारा क्षेत्र के निवासी को 43 साल बाद विधायकी मिली है। इस क्षेत्र से अंतिम बार सन 1980 में कांग्रेस के टिकट पर रामसहाय सोनड़ को जीत मिली थी, उसके बाद से ही यह क्षेत्र विधायकी से दूर ही रहा है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के दो केबिनेट मंत्री सीट नहीं बचा पाए, जानें दौसा जिले की 5 सीटों से कौन जीता-कौन हारा


कार्यकर्ताओं की नाराजगी परसादीलाल मीना पर पड़ी भारी

केबिनेट मंत्री परसादीलाल मीना की इस बड़ी हार का प्रमुख कारण कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी है। पिछले कई सालों से परसादीलाल मीना के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने वाले कई कार्यकर्ता इन चुनावों में परसादीलाल के खिलाफ खड़े नजर आए। इन कार्यकर्ताओं में कांग्रेस के पार्षद से लेकर कई कार्यकर्ता शामिल थे। कांग्रेस छोड़ कर रामबिलास के साथ आए ग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल झालानी तो पूरे चुनावों में रामबिलास मीना के चुनाव अभियान में स्टार प्रचारक रहे। उन्होंने चुनाव परिणाम में अपने वार्ड के साथ व्यापारी वर्ग से लेकर किसान व मजदूर वर्ग में अपनी पकड़ को साबित भी किया। इसके अलावा सोनू बिनोरी, राकेश जोशी, सुभाष भींवाल एवं राजेश जमात समेत कई कार्यकर्ता भी इस चुनाव अभियान में कांग्रेस छोड़ कर रामबिलास मीना के लिए जुट रहे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में जीत गई BJP, लेकिन अभी बाकी है असली सरप्राइज, कौन होगा सीएम?