
मृतका पायल और पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति महेश। (फोटो-पत्रिका)।
Rajasthan Crime: दौसा । करीब तीन महीने पहले महिला की हुई मौत मामले में शनिवार को पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया। सड़क दुर्घटना में महिला की मौत का मामला जांच के बाद हत्या में बदल गया। इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पति ही निकला, जिसने हत्या के दिन मामले को दुर्घटना का रूप दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी पति महेश उर्फ जीतू सैनी निवासी आदर्श बस्ती टोंक फाटक जयपुर को गिरफ्तार किया है।
दौसा पुलिस सीओ रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि आरोपी पति महेश बीते 18 फरवरी को सुबह महाकुंभ ले जाने के बहाने पत्नी पारुल सैनी को जयपुर से कार से दौसा तक लाया था। इसके बाद सिविल लाइन इलाके में आकर रुका, जहां प्लानिंग के तहत उसने पारुल को चिप्स में जहर मिलाकर खिलाया। इसके बाद उसका नाक और मुंह दबाकर हत्या कर दी।
पत्नी की मौत के बाद आरोपी ने हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए कार को हाईवे से नीचे कूदा दिया। जहां कार एक गड्ढ़े में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। आरोपी महेश ने खुद को बेहोश दिखते हुए घायल होने का नाटक किया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई थी। जहां डॉक्टर ने पारुल को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ से मृतका के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया, तब जाकर परिजनों ने शव लिया। इसके बाद पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट में जहर की बात सामने आई तो पुलिस का शक और गहरा गया।
सीओ रवि प्रकाश ने मायका पक्ष की शिकायत, तकनीकी विश्लेषण, एफएसएल टीम के साक्ष्य, पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट, गवाहों के बयान आदि से पूरे मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ी। इसके बाद जब आरोपी से गहन पूछताछ की गई तो हत्या का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी पति महेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घरेलू झगड़े और अलग घर बनाने को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। ऐसे में उसने अपनी पत्नी की हत्या का षडयंत्र रचा। आरोपी ने हत्या की प्लानिंग सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर बनाई थी। वह सोशल मीडिया पर अपराध और उससे बचने के तरीकों के वीडियो देखता था। पत्नी को विश्वास दिलाने के लिए उसने महाकुंभ जाने के लिए मथुरा से प्रयागराज की टिकट भी बुक की थी, ताकि पत्नी को यह विश्वास हो जाए कि दोनों असल में महाकुंभ 2025 में जा रहे हैं।
Updated on:
18 May 2025 12:56 pm
Published on:
18 May 2025 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
