
New District In Rajasthan: राजस्थान के दौसा जिले के महुवा को जिला बनाने की मांग को लेकर के 16 अप्रेल को होने वाली सात तहसीलों की विशाल पंचायत के लिए गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर के जिला बनाओ संघर्ष समिति के लोग प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
संयोजक बनवारी लाल सांथा ने महुवा में मिस्त्री मार्केट भरतपुर रोड, अनाज मण्डी महवा, मुख्य बाजार, तहसील रोड़ का बाजार, हिंडौन रोड़ व रामगढ़ रोड पर सभी व्यापारियों से ढोर टू ढोर मिलकर के अपील की और उनको महापंचायत के लिए आमंत्रित किया।
पुष्पेंद्र सांथा ने बताया कि महुवा को जिला बनाने की मांग को लेकर होने वाली विशाल महापंचायत को सफल बनाने की अपील की। वहीं हिंडौन रोड पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना तेरहवें दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठे सरपंच रामगढ़ बनवारी लाल मीणा ने बताया कि आन्दोलन गांव गांव ढाणी ढाणी पहुंच चुका है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के 2 नए जिलों को लेकर अब आ गई ऐसी खबर
धरने पर जिला परिषद सदस्य कमला केसरा, ब्रजमोहन मिस्त्री रामगढ़, लोकेश गगवाना, नमन महर, राधेश्याम हिंगोटा, रामोतार गगवाना, मनी समलेटी, कल्लू ठेकड़ा,नेता समलेटी, सुरज्ञान सांथा, सोनु झारौटी, लोकेश समलेटी, विक्की नेता समलेटी मौजूद थे।
Published on:
14 Apr 2023 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
