30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा में 5 करोड़ की सड़क परियोजना को मिली मंजूरी, इन गांवों में बनेगी नई सड़कें

राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार दौसा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Jul 28, 2025

road-news

प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो- प​त्रिका

दौसा। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार दौसा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। नई सड़कें बनने से ग्रामीणों की राह आसान होगी और समय भी बचेगा।

विधायक दीनदयाल बैरवा ने बताया कि बिशनपुरा रोड से चौरड़ी वाया हिन्दपुरा 2 किमी 66 लाख, बैरवा बस्ती से रामस्वरूप बैरवा की ढाणी वाया देवनारायण मंदिर कालोता 1.5 किमी 48 लाख, नांगल बैरसी रोड से चावनडेडा बालाजी तक 1.5 किमी 48 लाख, महेश्वरा कलां से पीलाराम ढाणी तक 2 किमी 66 लाख कार्यों की स्वीकृति जारी हुई है।

इन इलाकों में भी बनेगी नई सड़क

इसे अलावा नहर पुलिया से श्मशानघाट उदावाला तक 1 किमी 32 लाख, पाडली खुर्द से जोपाड़ा तक वाया बैरवा ढाणी 1.5 किमी 48 लाख, बरखेड़ा से एनएच 21 वाया सांसी मोहल्ला 1.5 किमी 48 लाख, भंडाना जासडावत मोहल्ला से मलारना रोड तक 1.5 किमी 48 लाख, जगरामपुरा से दुबल्या रोड तक 1 किमी 32 लाख, रामपुरा खुर्द से इंद्रा कॉलोनी तक 1 किमी 32 लाख व बैरवा बस्ती थूमड़ी तक 1 किमी तक 32 लाख रुपए की लागत से सड़क बनेगी।

अभी 5 करोड़ रुपए की स्वीकृति बाकी

विधायक ने बताया कि बजट में प्रत्येक विधायक को विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ देने की घोषणा की गई थी, जिसमें से 5 करोड़ की स्वीकृति जारी हो गई है। शीघ्र ही उक्त सभी कार्यों को शुरू करवाकर ग्रामीण जनता को राहत प्रदान की जाएगी। साथ ही सभी कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी की जाएगी।