19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident : बहन को पेपर दिलाकर घर लौट रहे भाई की रास्ते में मौत, जानिए आखिर क्या हुआ था

हादसे में गंभीर अवस्था में घायल इमाम को जयपुर रेफर कर दिया गया। जहां अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Rakesh Mishra

Mar 29, 2025

dausa road accident

पत्रिका फोटो

राजस्थान के दौसा जिले के मंडावर थाना इलाके के पीलवा रोड पर गोपालगढ़ गांव के पास महुवा से बहन को पेपर दिलाकर घर लौट रहे भाई-बहन की बाइक को एक निजी विद्यालय की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। जहां इलाज के दौरान भाई ने दम तोड़ दिया। वहीं बहन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है।

इधर मृतक के भाई ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर उसके भाई को मारने का मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी प्रवीण मीना ने बताया कि मृतक के भाई अफसर खान पुत्र इलियास खान निवासी गढ़हिम्मतसिंह ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भाई इमाम खान (24) मोटरसाइकिल से छोटी बहन बुलबुल (20) वर्ष को महुवा में बीए की परीक्षा दिलवाकर पीलवा रोड से घर गढ़हिम्मतसिंह आ रहा था।

यह वीडियो भी देखें

उपचार के दौरान मौत

गोपालगढ़ गांव के समीप सामने से आ रही एक निजी स्कूल की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को घायल अवस्था में 108 एम्बुलेंस से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मण्डावर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बुलबुल को छुट्टी दे दी, जबकि गंभीर अवस्था में घायल इमाम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तबीयत अधिक बिगड़ने पर उसको जयपुर रेफर कर दिया गया। जहां अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- पाली में राज्यपाल के हेलीकॉप्टर ने जैसे ही भरी उड़ान, निकलने लगा धुंआ, मचा हड़कंप