19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान: खेत में जबरन जुताई के बाद विवाद में एक की मौत, 9 जनों के खिलाफ मामला दर्ज

राजस्थान के दौसा जिले के एक गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक की मौत हो गई। मृतक की पत्नी की शिकायत पर सात नामजद सहित नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

दौसा

Santosh Trivedi

Jun 20, 2025

dausa police
मामले की जांच में जुटी पुलिस, इनसेट में मृतक जगमोहन जाटव, Photo- Patrika

राजस्थान के दौसा जिले के महुवा क्षेत्र के थाना सलेमपुर अंतर्गत ग्राम सुल्तानपुर में बीती रात जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक जने की मौत हो गई। जिसे लेकर सात नामजद सहित नौ जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया, वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनाें के सुपुर्द किया गया।

पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी किरण बाई पत्नी जगमोहन लाल जाटव निवासी सुल्तानपुर थाना सलेमपुर ने मामला दर्ज कराया कि उनकी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा जबरन जुताई कर लेने पर परिवादी का पति जगमोहन लाल जाटव बीती रात दूसरे पक्ष के घर गया और बिना बताए जमीन पर जुताई करने की बात कही।

इस पर वीर सिंह पुत्र सुग्रीव, अमर सिंह पुत्र रामरूप, मोहन पुत्र रामरूप, दिलीप पुत्र वीरसिंह, महेंद्र पत्नी वीर सिंह, शांति पत्नी सुग्रीव एवं दिलीप की पत्नी व वीर सिंह के छोटे पुत्र ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर धक्का मुक्की की और मारपीट करके घर से भगा दिया। रात्रि को जब घर पहुंचा तो मारपीट करने की बात करते हुए बेहोश होकर गिर गया। इस पर पड़ोसी व परिजनों ने उसे महुवा हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जगमोहन को मृत घोषित कर दिया।

यह था मामला

मृतक की पत्नी किरण ने रिपोर्ट में बताया कि पिछले करीब 24 ,25 सालों से उसके ससुर स्व.रामचरण जाटव के नाम चल रही जमीन को इस गांव के सुग्रीव, अमर सिंह, श्रीमोहन, वीर सिंह जाति गुर्जर निवासी सुल्तानपुर 5 बीघा जमीन पर जबरन कब्जा कर पैदावारी कर रहे हैं। शेष चार बीघा जमीन भी हड़पने की नीयत से धमकी देकर गए थे। 18 जून को जब मृतक के भाई अशोक की पत्नी गीता देवी खेत पर गई तो जुताई हो चुकी भूमि को देखकर उसने घर आकर सारी बात बताई। इसी सिलसिले में जगमोहन दूसरे पक्ष के लोगों के पास गया था।

यह भी पढ़ें : अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाई, चलाया बुलडोजर