
लालसोट। करीब 5 साल पूर्व सवाई माधोपुर जिले के बामनवास उपखण्ड के गांव चांदनहोली से लालसोट उपखण्ड के मंडावरी कस्बे में आकर एक किराए के मकान में रहने वाले हमीद मजदूरी करते हुए अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। हमीद का बड़ा बेटा बाइक सुधारकर एवं छोटा बेटा बादल जाली सेक्शन का कार्य करते हुए परिवार के पालन पोषण में अपने पिता का हाथ बंटा रहे थे। हमीद भी अब धीरे धीरे अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी को पूरा करने प्रयास में जुुटा हुआ था और इसके तहत उसने गंगापुर सिटी में बड़े बेटे अरबाज का निकाह तय कर दिया और गत 10 अप्रेल को अरबाज का निकाह हुआ था और पूरा परिवार इस मौके पर काफी खुश था।
इसी खुशियों के बीच परिवार में बड़ी बहू आगमन के बाद मुंह मीठा कराने की रस्म को पूरा करने के लिए हमीद को अपने ससुराल बौंली जाना था, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था और बड़े बेटे की शादी की खुशियों पर आठवें दिन ही ग्रहण लग गया एवं हमीद (50) के साथ उसकी पत्नी मुमताज (45) एवं छोटे बेटे बादल (18) की गुरुवार को सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।
हमीद के भाई लाला खान ने बताया कि उसका भाई हमीद व भाभी मुमताज व छोटे बेटे बादल के साथ बाइक से बौंली जा रहे थे, इसी दौरान पीपलदा एवं मिस्किन्पुरा के बीच निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे भाई हमीद व बेटे बादल ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया एवं भाभी को बौंली से उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया, लेकिन उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मंडावरी व चांदनहोली से परिजन बौंली के लिए रवाना हो गए। जहां शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद तीनों शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
परिजन तीनों शव को पोस्टमार्टम के बाद मूल गांव चादनोली ले गए, जहां शवों के पहुंचने पर मातम पसरा गया एवं बड़ा बेटा अरबाज, उसकी पत्नी समेत सभी परिजन भी बेसुध हो गए, जिन्हे अन्य रिश्तेदारों ने बड़ी मुश्किल से संभाला। बाद में जब घर से एक साथ तीन जनाजे उठे तो हाहाकार मच गया एवं मौजूद सभी लोगों की आखों से भी आसू छलक पड़े।
Updated on:
19 Apr 2025 12:42 pm
Published on:
19 Apr 2025 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
