ऐसा ही नजारा आगरा फाटक के समीप रोडवेज की बस में दिखाई दिया। बस अन्दर से खचाखच भरी होने के चलते लोग छत पर सवार दिखाई दिए। खास बात यह है कि जिस जगह पर बस आकर रुकी, वहां ऊपर से विद्युत लाइन भी जा रही थी। ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही करने पर दुर्घटना की संभावना हो सकती थी। मंगलवार होने के कारण हाट बाजार लगने से भी काफी संख्या में लोग गांवों से आते हुए दिखाई दिए। ऐसे में बाजार में दिनभर लोगों की भीड़ नजर आई व जमकर खरीदारी की।
ट्रेनों में भी दिखाई दी यात्रियों की भीड़
इन दिनों गंतव्य तक जाने वाले लोगों के कारण ट्रेनों में भी यात्रियों की भीड़ दिखाई दे रही है। हालांकि रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन एवं अस्थाई कोचों की बढ़ोतरी कर आमजन की सुविधा के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।