scriptThe wall of the culvert built two years ago, the cutting edge of the r | दो साल पहले बनी पुलिया की दरक गई दीवार, हादसों को न्यौता दे रहे रोड किनारे के कटाव | Patrika News

दो साल पहले बनी पुलिया की दरक गई दीवार, हादसों को न्यौता दे रहे रोड किनारे के कटाव

locationबारांPublished: Feb 14, 2018 04:30:43 pm

हरनावदाशाहजी. कस्बे में पुलियाओं के निकट सड़क मार्गो पर हो रहे कटाव इन दिनों हादसों को न्यौता देते नजर आने लगे है।

दो साल पहले बनी पुलिया की दरक गई दीवार, हादसों को न्यौता दे रहे रोड किनारे के कटाव
accident
हरनावदाशाहजी. कस्बे में पुलियाओं के निकट सड़क मार्गो पर हो रहे कटाव इन दिनों हादसों को न्यौता देते नजर आने लगे है। वहीं करीब दो साल पहले बनकर तैयार सुखेनी खाळ की पुलिया की एक साइड दीवार दरकने से कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकती है। अकलेरा मार्ग की सड़क व पुलिया निर्माण हुए अभी ज्यादा समय भी नहीं हुआ है, लेकिन निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता एवं मापदंडों की कसौटी की पोल खुलती नजर आने लगी है। पुलिया की एक साइड वाली दीवार शनिवार को पुलिया पर खड़े हुए भारी वाहन के दबाव को सहन नहीं कर सकी और भरभराकर झुक गई है। दीवार में दरार आ गई तथा ऊपर से मिट्टी धंसक गई। ऐसे में दुर्घटना के डर से वहां मौजूद लोगों ने पत्थर डाल दिए है, ताकि कोई वाहन वहां पर खडा न हो सके। लोगों का कहना है कि पुलिया बने हुए ज्यादा समय भी तो नहीं हुआ है।
आगे हो रहे कटाव
इसी रोड पर पुलिया से थोड़ा आगे चलते ही खाळ की साइड वाले रोड का कटाव हो रहा है। यहां पर बस स्टैंड वाली साइड पर तो सवारी जीप मिनीडोर खड़ी रहती है। ऐसे में लोगों की पैदल व वाहनों की आवाजाही खाळ की साइड से होती है, लेकिन इस साइड का कटाव होने के कारण संतुलन बिगडने का डर बना रहता है।
जबकि बस स्टैंड इलाका होने के कारण सवारियों की भीड भाड़ व वाहनों के जमघट के चलते दिनभर यहां पर काफी चहल पहल बनी रहती है। बस स्टैंड के दूसरे प्रवेश द्वार के सामने रोड की दूसरी साइड पर रोड का कटाव होने से यहां पर खतरा बना हुआ है।
हो रही साइडे खराब
छीपाबड़ौद रोड पर चिकित्सालय से लेकर तीसरी पुलिया तक रोड की साइडों पर हो रहे कटाव वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनें है। खासकर दुपहिया वाहन चालक बड़े वाहनों को साइड़ देते समय संतुलन बिगडऩे का डर रहता है। लोगों का कहना है कि यहां पर भी विभाग ने साइडों पर मिट्टी नहीं डलवाई है, जिससे ऊंचा नीचा रोड लगता है।
स्थायीकरण अनुमोदन आदेश जारी
बारां. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रयासों से 2013 की भर्ती से 2015 में नियुक्त किशनगंज ब्लॉक के बकाया चल रहे अवैतनिक, पितृत्व व मातृत्व अवकाश वाले शिक्षकों के स्थाईकरण अनुमोदन के आदेश जारी कर दिए गए है। शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष महावीर मीणा व जिलामंत्री बृजगोविन्द टेलर ने बताया कि गत दिनो संगठन का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राधेश्याम जाट से मिला था । जिसके पश्चात डीईओ प्रारंभिक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणा , जिला प्रमुख नन्द लाल सुमन व कोषाधिकारी धीरज सोनी ने संयुक्त हस्ताक्षर से स्थाईकरण अनुमोदन का आदेश जारी कर दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.