2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: पीएम मोदी की पत्नी ने लगाई बालाजी के ढोक, लिया आशीर्वाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन सोमवार सुबह महुवा से जयपुर जाते वक्त मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंची।

2 min read
Google source verification
jasoda ben in mahendipur balaji

मेहंदीपुर बालाजी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन सोमवार सुबह महुवा से जयपुर जाते वक्त मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंची। जहां उन्होंने मंदिर पहुंच कर स्वयंभू बालाजी महाराज की छप्पनभोग झांकी के दर्शन किए। उन्होंने बालाजी दरबार की विशेष पूजा-अर्चना कर देश में खुशहाली की कामना की। जसोदा बेन ने महंत किशोरपुरी महाराज से शिष्टाचार मुलाकात की। जहां उन्होंने छप्पनभोग की प्रसादी ग्रहण की। करीब आधा घंटे महंत निवास में रूकी जसोदाबेन ने धार्मिक व सामाजिक विषयों पर महंत से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि उनकी भगवान के प्रति प्रगाढ़ आस्था है और अपना अधिकांश समय भगवान का स्मरण व स्तुति में ही व्यतीत करती हैं। इसके साथ ही वे समाजसेवा के लिए समय निकाल कर कार्यक्रमों में शामिल होती हैं। बालाजी महाराज की महिमा व ट्रस्ट की गतिविधियों के बारे में बताते हुए महंत ने कहा कि यहां बाल रूप बालाजी का स्वयं प्रकट, कष्ट निवारक, मंगलकारी स्वरूप साक्षात विद्यमान है।

ट्रस्ट द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्राथमिक से लेकर पीजी तक स्कूल व कॉलेज, संस्कृत व बीसीए कॉलेज का कई दशकों से नि:शुल्क संचालन किया जा रहा है। इन संस्थानों में ग्रामीण अंचल की हजारों बालिकाएं गुणवत्तापूर्ण, संस्कारवान व रोजगारपरक शिक्षा ग्रहण कर समाज का नाम रोशन कर रही है। इसके साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में जरूरत मंद लोगों के लिए दर्जन भर से अधिक प्रकल्पों का संचालन किया जा रहा है।

जसोदा बेन ने ट्रस्ट के क्रियाकलापों की सराहना की तथा इन्हें समाज विकास में भागीदारी का सर्वश्रेष्ठ माध्यम बताया। इसके बाद महंत ने उन्हें बालाजी की प्रतिमा निर्मित स्वर्ण लॉकेट पहनाया तथा रामायण की अनुपम प्रति भेट की। जसोदा बेन ने महंत किशोरपुरी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। जसोदा बेन का भाजपा नेता सत्यनारायण जैमन व विजेन्द्र मीणा सीमला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मानपुर पुलिस उपाधीक्षक पूनमचंद विश्नोई, थाना प्रभारी करणसिंह राठौड, एएसआई वृंदावनसिंह, मंदिर ट्रस्ट के एमके माथुर, मोहनलाल तिवाड़ी, लक्ष्मीकांत गुप्ता आदि मौजूद थे। मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे।


मानपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी यशोदा बैन सोमवार को भरतपुर से जयपुर जाते समय धूलकोट की होटल पर चाय पी। मानपुर थाना प्रभारी करणङ्क्षसह राठौड़ मय जाप्ते के मौके पर रहे। इस दौरान उन्होने क्षेत्र की समस्याओं व फसल सहित यहां की संस्कृति को लेकर विस्तार से चर्चा कर जानकारी ली। प्रधानमंत्री की पत्नी को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।


महुवा/मंडावर. प्रधानमंत्री की पत्नी जसोदा बेन होटल हुड़ला पार्क में आकर ठहरी। जहां उन्होंने रविवार की तरह ठेकड़ा स्थित सीतारामजी मंदिर में पूजा अर्चना कर पीपल के पेड़ की परिक्रमा लगाई। इसके पश्चात वापस होटल पहुंच कर जसोदा बेन ने अल्पाहार किया। वे रविवार रात्रि को फिरोजाबाद से वापस गुजरात लौट रही थी। जहां शनिवार रात्रि को इनकी यात्रा को गुप्त रखा गया था, लेकिन सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता भी विधायक के नेतृत्व में होटल पहुंचे। जहां विधायक ने जसोदा बेन को अडगड़़ानंद महाराज द्वारा रचित यथार्थ गीता भेट की।

इस दौरान पत्रकारों को उन्होंने बताया कि वे लगभग 15 से 18 घंटे सामाजिक कार्यों व पूजा पाठ में व्यतीत करती है। उनकी दिनचर्या तड़के चार बजे शुरू हो जाती है और लगभग बारह बजे वे सोती है। पुलिस सुरक्षा से उन्हे सुविधा है और उन्हे कहीं भी आने जाने में समस्या नहीं होती हैं। किशनलाल साहू, सुभाष बालाहेड़ी, दामो साहू, अशोक नारेड़ा, राजेन्द्र हुड़ला, नानगराम, सरोज साहू, डिप्टी राजेन्द्रसिंह शेखावत, सीआई कालूराम मीना भारी जाप्ते के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए थे।