3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी बैंककर्मी बनकर वृद्ध महिला का दो तोला सोने के टॉप्स लेकर फरार

सभी ने मिलकर युवक को तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जानकारी में जुट गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा. यहां महुवा के अस्पताल रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में एक अज्ञात बदमाश फर्जी बैंक कर्मी बनकर पेंशन लेने आई वृद्ध महिला को झांसा देकर दो तोले सोने के टॉप्स लेकर फरार हो गया। घटना का खुलासा पीड़ित महिला के बेटे के वापस बैंक पहुंचने पर हुआ। घटना को लेकर पीड़िता के बेटे महेंद्र सिंह धाकड़ ने महुवा थाने में शिकायत दी है। इसमें बताया कि उनकी मां गोमती देवी अपनी वृद्धावस्था पेंशन के पैसे लेने छोटे भाई राजेश धाकड़ के साथ एसबीआई बैंक की शाखा में गई थी। इस दौरान नीचे ईमित्र पर किसी कारण से पेंशन के रुपए नहीं निकले तो मां को ईमित्र पर ही छोड़कर राजेश धाकड़ फोटो बनवाने के लिए बाजार चला गया।

इसी दौरान वहां खड़े दूसरे शख्स ने खुद को बैंककर्मी बताकर महिला को पेंशन के पैसे दिलवाने की बात कहकर ऊपर बैंक में ले गया। जहां महिला के सोने के टॉप्स मांग कर कहा कि कैश पर बैठी महिला जेवर देखकर आपकी वृद्धावस्था पेंशन के पैसे देगी। महिला ने युवक की बातों में आकर दोनों टॉप्स उतारकर दे दिए। इसके बाद युवक महिला को लाइन में लगाकर कैश पर बैठी महिला से वृद्धावस्था पेंशन के पैसे देने की बात कहकर रफूचक्कर हो गया। इसके बाद जब पीड़ित वृद्ध महिला का बेटा राजेश फोटो बनवाकर बैंक पहुंचा तो घटना का खुलासा हो गया।