
दौसा। राज्यसभा सदस्य डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने आरक्षण का मुददा फिर गर्म किया है। उन्होंने मंगलवार सुबह पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस पार्टी व सचिन पायलट को घेरा तो शाम को प्रदेश कांग्रेस महासचिव मुरारीलाल मीना ने इसका जवाब दे दिया। नेताओं की बयानबाजी से जिले में राजनीतिक गहमा-गहमी तेज हो गई है।
किरोड़ीलाल ने कहा कि कांग्रेस सचिन को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में सामने ला रही है। ऐसे में गुर्जर समाज की सचिन से अपेक्षाएं बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने सचिन से सवाल पूछते हुए कहा कि वे अपना आरक्षण पर रुख स्पष्ट करें।
पायलट यह बताएं कि यदि मुख्यमंत्री बनते हैं तो गुर्जरों की एसटी में आरक्षण की मांग पर उनका क्या स्टैण्ड रहेगा, वहीं मीणाओं का एसटी का आरक्षण क्या सुरक्षित रह पाएगा।
मुरारीलाल ने जवाब दिया कि कांग्रेस हमेशा आरक्षण की समर्थक रही है। आरक्षण कांग्रेस की देन है। साथ ही जब तक कांग्रेस है तब तक मीना समाज को आरक्षण मिलता रहेगा। भाजपा जो आरएसएस विचारधारा की पार्टी है, वह आरक्षण की पक्षधर न थी और न होगी।
उन्होंने कहा कि पायलट परिवार ने हमेशा मीना समाज को सम्मान दिया है। मीना-मीणा विवाद को सुलझाने के लिए सचिन ने मीना समाज के नेताओं के साथ राहुल गांधी को ज्ञापन दिया था।
Published on:
16 Oct 2018 09:31 pm

बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
