2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

राजस्थान मेगा जॉब फेयर: 27 हजार पंजीयन, 1461 को मिली नौकरी

फेयर में 13 हजार से अधिक युवा पहुंचे, 1348 को नौकरी के लिए कंपनियों ने शॉर्टलिस्ट भी किया

Google source verification

दौसा. कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से बुधवार को राजेश पायलेट स्टेडियम में ‘राजस्थान मेगा जॉब फेयर आयोजित किया गया। इसमें शामिल होने के लिए 27 हजार से अधिक युवाओं ने पंजीयन कराया था, लेकिन उपस्थिति करीब 13 हजार ने दर्ज कराई। हालांकि इनके अलावा भी सैकड़ों युवा मेले में पहुंचे, लेकिन देखकर ही लौट गए।


इस रोजगार मेले में 35 से अधिक कंपनियां पहुंची तथा 1461 युवाओं को रोजगार की सौगात मिली। किसी को सेल्स एंड मार्केटिंग मेनेजर, रिलेशनशिप ऑफिसर, मैकेनिकल क्षेत्र में की नौकरी मिली तो किसी का डिजिटल मार्केटिंग, रिसेप्शनिस्ट, कंस्ट्रक्शन टेक्नीशियन के पद पर चयन हुआ। इनके अलावा कई कंपनियों ने 1348 युवाओं को नौकरी के लिए शॉर्टलिस्ट भी किया, इनमें से कई का चयन आगामी दिनों में हो सकता है।


मंत्री ने सौंपे ऑफर लेटर
जॉब फेयर में कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव पीसी किशन, आयुक्त रेणु जयपाल व जिला कलक्टर कमर चौधरी ने आशार्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किए। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को सरकारी क्षेत्र के साथ निजी क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराकर बेरोजगारी की समस्या के समाधान का संकल्प लिया है। मुख्यमंतर््ी की बजट घोषणा की अनुपालना में राज्य में 100 मेगा जॉब फेयर लगाए जाएंगे। उन्होंने युवाओं से कहा कि निजी क्षेत्र में भी आगे बढऩे की अपार संभावना है, इसलिए युवा अवसर का भरपूर फायदा उठाएं।


अब तक 40 हजार को नौकरी
शासन सचिव पीसी किशन ने कहा कि अब तक 11 जॉब फेयर आयोजित कर करीब 40 हजार युवाओं को नौकरी ऑफर की जा चुकी है। आयुक्त ने बताया कि फेयर में कंपनियों की ओर से अलग-अलग काउंटर लगाकर युवाओंं का इंटरव्यू लेकर प्लेसमेंट किया गया। जिला कलक्टर ने बताया कि शॉर्टलिस्ट युवाओं का अगले राउंड के इंटरव्यू लेकर अच्छे पैकेज के साथ नौकरी प्रदान की जाएगी। पदोन्नति संबंधित प्रकरण परीक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. खेमराज चौधरी ने इंटरव्यू के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स दिए और कॅरियर में आगे बढऩे के लिए मोटिवेट किया। जिला रोजगार अधिकारी श्यामलाल शर्मा ने बताया कि जॉब फेयर में उच्चतम विकास सैनी को 3 लाख रुपए वार्षिक के पैकेज पर नौकरी मिली है।

भारी भीड़: जताई नाराजगी तो किसी ने किया प्रयास
रोजगार मेले में हजारों युवाओं की भीड़ उमड़ी। पूरे गुप्तेश्वर रोड पर रैली के रूप में युवा आते-जाते नजर आए। स्थानीय दुकानों पर भी अच्छी ग्राहकी हुई। जॉब फेयर स्थल पर पंजीयन से लेकर इंटरव्यू तक सभी के लिए अलग-अलग डोम लगाकर काउंटर बनाए गए। भोजन-पानी के भी इंतजाम थे। युवाओं ने लंबी कतारों में लगकर रजिस्ट्रेशन कराया व भोजन कूपन हासिल किए। मेले के दौरान कई युवाओं ने व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई तो किसी ने रोजगार पाने के प्रयास किया। अधिकतर का कहना था कि कंपनियों ने इंटरव्यू के नाम पर मात्र औपचारिकता की है। कोई गर्मी व लंबी कतारों को देखकर आक्रोश भी जताता नजर आया। वहीं जिन युवाओं को नौकरी मिल गई, उनके चेहरे पर खुशी नजर आई। मेला स्थल पर पुलिस व प्रशासन सहित सैकड़ों कार्मिकों की तैनातगी भी रही।

जापानी कंपनी ने दिए 207 युवाओं को ऑफर लेटर
जॉब फेयर में ऑटो पाट्र्स क्षेत्र की जापानी मल्टी नेशनल कंपनी के एचआर एक्जीक्यूटिव पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि उन्हें मैकेनिकल डिप्लोमा और आईटीआई किए हुए युवाओं की आवश्यकता थी। कंपनी 350 वैकेंसी लेकर आई थी। 231 युवाओं को शॉर्ट लिस्ट कर 207 को मौके पर ही ऑफर लेटर प्रदान किए। उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से मैकेनिकल डिप्लोमाधारक को 16 हजार 969 रुपए और आईटीआई वालों को 15 हजार रुपए मासिक वेतन ऑफर किया गया है।