
policeman beaten
दौसा। होली के रंग में हुड़दंगियों की मौज हो जाती है लेकिन जब जिम्मेदार ही हुड़दंग करेगे तो भला जनता की सुरक्षा कौन करेगा। राजस्थान पुलिस के पुलिसकर्मियों की कुछ ऐसी ही करतूत सामने आई है।
दरअसल, दौसा जिले में नांगल राजावतान थानाधिकारी सहित 3 पुलिसकर्मियों ने हाईवे निर्माण की पीएनसी कम्पनी के ऑफिस में पर्सनल गाड़ी से पहुंचे। वहां कम्पनी के सुरक्षा गार्ड में होली के रंग में रंगे जवानों को मीटिंग रजिस्टर में एंट्री करवाकर अंदर प्रवेश की बात कही। फिर क्या था इस बात पर पुलिसकर्मी आग बबूला हो गए और कम्पनी आॅफिस के मेन गेट पर खड़े सुरक्षकर्मी को पिटाई करना शुरू कर दिया।
शुरुआत में दो पुलिसकर्मियों ने सुरक्षाकर्मियों को पीटा। इसके बाद नांगल राजावतान थानाधिकारी स्वयं भी गाड़ी से उतरे और सुरक्षाकर्मियों को पीटने लगे। इतना ही नहीं होली के रंगों के पीछे छिपे पुलिस के इन क्रूर चेहरों ने कम्पनी के पांच कर्मचारियों को थाने में ले जाकर लॉकअप में डाल दिया।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। यह घटना 3 मार्च की है। जब धुलण्डी के दूसरे दिन दौसा पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों की होली का आयोजन हुआ था। पुलिस लाइन में होली खेलने के बाद नांगल राजावतान थानाधिकारी व अन्य पुलिसकर्मी वापस थाने पर जा रहे थे, इसी दौरान पुलिसकर्मी होली के रंग में ही पीएनसी कम्पनी में दबंगई दिखाने पहुंच गए। इस मामले में अब पुलिस अधिकारी मीडिया से कुछ भी सफाई देने को तैयार नहीं है।
Updated on:
05 Mar 2018 08:45 pm
Published on:
05 Mar 2018 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
