1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरोगा की दबंगई, एंट्री के लिए गार्ड ने रोका तो कर दी जमकर ठुकाई, वीडियो हुआ वायरल

दौसा जिले में नांगल राजावतान थानाधिकारी सहित 3 पुलिसकर्मियों ने हाईवे निर्माण की पीएनसी कम्पनी के ऑफिस में पर्सनल गाड़ी से पहुंचे।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

kamlesh sharma

Mar 05, 2018

policeman beaten

policeman beaten

दौसा। होली के रंग में हुड़दंगियों की मौज हो जाती है लेकिन जब जिम्मेदार ही हुड़दंग करेगे तो भला जनता की सुरक्षा कौन करेगा। राजस्थान पुलिस के पुलिसकर्मियों की कुछ ऐसी ही करतूत सामने आई है।

दरअसल, दौसा जिले में नांगल राजावतान थानाधिकारी सहित 3 पुलिसकर्मियों ने हाईवे निर्माण की पीएनसी कम्पनी के ऑफिस में पर्सनल गाड़ी से पहुंचे। वहां कम्पनी के सुरक्षा गार्ड में होली के रंग में रंगे जवानों को मीटिंग रजिस्टर में एंट्री करवाकर अंदर प्रवेश की बात कही। फिर क्या था इस बात पर पुलिसकर्मी आग बबूला हो गए और कम्पनी आॅफिस के मेन गेट पर खड़े सुरक्षकर्मी को पिटाई करना शुरू कर दिया।

सदन में रिवाल्वर लेकर पहुंचे विधायक मनोज न्यांगली, सुरक्षा व्यवस्था पर उठा सवाल

शुरुआत में दो पुलिसकर्मियों ने सुरक्षाकर्मियों को पीटा। इसके बाद नांगल राजावतान थानाधिकारी स्वयं भी गाड़ी से उतरे और सुरक्षाकर्मियों को पीटने लगे। इतना ही नहीं होली के रंगों के पीछे छिपे पुलिस के इन क्रूर चेहरों ने कम्पनी के पांच कर्मचारियों को थाने में ले जाकर लॉकअप में डाल दिया।

OMG: बकरे की सेवा में जुटे पुलिसकर्मी, मालिक का अता- पता नहीं

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। यह घटना 3 मार्च की है। जब धुलण्डी के दूसरे दिन दौसा पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों की होली का आयोजन हुआ था। पुलिस लाइन में होली खेलने के बाद नांगल राजावतान थानाधिकारी व अन्य पुलिसकर्मी वापस थाने पर जा रहे थे, इसी दौरान पुलिसकर्मी होली के रंग में ही पीएनसी कम्पनी में दबंगई दिखाने पहुंच गए। इस मामले में अब पुलिस अधिकारी मीडिया से कुछ भी सफाई देने को तैयार नहीं है।

आधी रात को खेत पर सो रहे व्यक्ति की हत्या, सुबह थाने पहुंचकर आरोपी ने कबूला जुर्म

शर्मनाक! 6 साल की बच्ची को अगवा कर श्मशान में किया दुष्कर्म, पीडि़ता की बिगडी तबियत

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर की मारपीट, फिर दी जान से मारने की धमकी