
Priya Meena _ Republic Day celebrations in Delhi
पूरे देश में कल 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ्ज्ञ मनाया जाएगा। देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में राजस्थान के दौसा के गांव जटवाड़ा के राजकीय विद्यालय की छात्रा प्रिया मीणा विशिष्ट अतिथि होंगी। वे देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले मुख्य समारोह की गवाह होंगी। प्रधानाचार्य राकेश मीणा ने बताया कि जनजातीय कार्यालय मंत्रालय भारत सरकार के आदेश पर 26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय समारोह गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में प्रिया मीणा पुत्री दिनेश चंद मीणा निवासी नागल मीणा विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
प्रिया के साथ विद्यालय की अध्यापिका ऋतु भी गई
प्रधानाचार्य राकेश मीणा ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में प्रिया सहित अनेक विद्यालयों के 30 विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रिया राजकीय विद्यालय जटवाड़ा में नवीं कक्षा की विद्यार्थी है। 8वीं बोर्ड में सभी विषयों में A ग्रेड लाने व इंस्पायर अवार्ड में टॉपिक के हिसाब से उसका सलेक्शन हुआ है। प्रिया के साथ विद्यालय की अध्यापिका ऋतु भी गई हैं।
यह भी पढ़ें - राजस्थान से अयोध्या जाना हुआ आसान, सीएम भजनलाल ने दिए 4 बड़े तोहफे, रामभक्त होंगे खुश
यह भी पढ़ें - गणतंत्र दिवस से रविवार तक 3 दिन अवकाश, रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में ऑनलाइन एडवांस बुकिंग फुल
Published on:
25 Jan 2024 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
