
कुएं के पास मौजूद परिजन—ग्रामीण व इनसेट में मृतक सुखराम। फोटो: पत्रिका
Baswa Well Accident: दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में कुएं में गिरे युवक के शव को 8 घंटे बाद बाहर निकाला गया। कुएं में जहरीली गैस के बीच एनडीआरएफ की टीम को आधी रात तक मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार देर रात करीब 2 बजे शव को कुएं से बाहर निकाला गया। शव को बसवा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक बसवा कस्बे के पास जूनवालों की ढाणी में पानी की मोटर ठीक करते समय एक युवक कुएं में गिर गया था। लोगों ने बताया कि रविवार शाम 6 बजे ढाणी में सुखराम (35) पुत्र लटूर मीना कुएं पर पानी की मोटर ठीक कर रहा था। अचानक पैर फिसल जाने के कारण कुएं में गिर गया।
सूचना पर हैड कांस्टेबल चंदन सिंह जाप्ते के साथ घटनास्थल पहुंचे। जहां ग्रामीणों के सहयोग से उसे कुएं से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन कुएं में जहरीली गैस बनने के कारण सफलता नहीं मिली। इसके बाद रात करीब 8 बजे दौसा से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कुएं से युवक को निकालने का कार्य शुरू किया। लेकिन,सफलता नहीं मिली।
देर रात जयपुर से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। कुएं में जहरीली गैस होने के कारण टीम को राहत कार्य में परेशानी हुई। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए कंप्रेसर मशीन मंगाई गई, जिससे गैस का प्रभाव कम हुआ। इसके बाद रात 2 बजे युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला गया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ रही।
यह भी पढ़ें
सुखराम मीणा ड्राइवर था और जयपुर में ट्रक चलाता था। उसके एक बेटा और एक बेटी है। रातभर घर वाले कुएं के पास ही खड़े रहे और सुखराम की सलामती की दुआ करते रहे। लेकिन, जैसे ही युवक का शव कुएं से बाहर निकाला गया तो परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। युवक की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Updated on:
30 Jun 2025 07:06 pm
Published on:
30 Jun 2025 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
