26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीमद् प्रज्ञा पुराण कथा की शुरुआत, कलश यात्रा निकाली

दौसा गायत्री परिवार की ओर से शिक्षकेश्वर महादेव मंदिर में श्रीमद् प्रज्ञा पुराण कथा की शुरुआत हुई।

2 min read
Google source verification
Shrimad Pragya Puran Katha, beginning of Kalash Yatra

Shrimad Pragya Puran Katha, beginning of Kalash Yatra

दौसा. गायत्री परिवार की ओर से शिक्षक कॉलोनी स्थित शिक्षकेश्वर महादेव मंदिर में श्रीमद् प्रज्ञा पुराण कथा की शुरुआत हुई। कथा की शुरुआत पर कलश यात्रा निकाली गई। जो शहर के सहजनाथ मंदिर से कलश यात्रा रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई कथा स्थल पहुंची। रास्ते में कई जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

यात्रा में शामिल महिलाएं सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाती आगे बढ़ रही थी, वहीं पुरुष श्रद्धालु जयकारे लगा रहे थे। कार्यक्रम स्थल पर कथा का वाचन कर रहे शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि श्यामसुंदर शर्मा ने कहा कि मन की आत्म शुद्धि से मनुष्य ईश्वर के नजदीक पहुंचता है।

गायत्री परिवार से जुड़े रमेशचंद लाटा ने बताया कि कथा का वाचन दोपहर ढाई से शाम साढ़े पांच बजे तक किया जाएगा। 27 अप्रेल को पंचकुण्डीय महायज्ञ तथा 28 अप्रेल अक्षय तृतीया को कथा की पूर्णाहुति होगी।

रुकमणि मंगल कार्यक्रम में उमड़ी भीड़

बांदीकुई. शहर के वाटर वक्र्स कॉलोनी स्थित श्याम मंदिर में नवयुवक मण्डल की ओर से चल रहे संगीतमय रुकमणि मंगल कार्यक्रम के तहत सोमवार को पं. तुलसीराम बृजवासी ने सुदामा के चरित्र का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि सच्चा मित्र वह होता है जो विपरीत परस्थितियों में भी साथ रहे। सुदामा-कृष्ण की मित्रता ने समाज को सीख दी है। भजनों पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर नाचे।

पं.सत्यनारायण शास्त्री ने बताया कि बुधवार को रुकमणि विवाह का आयोजन होगा। इस मौके पर खाटू श्याम की आकर्षक फूल बंगला झांकी सजाई गई। प्रभुदयाल गुप्ता, श्यामसुंदर गौतम, प्रहलाद शर्मा, कृष्णवतार, अशोक कुमार, दिनेशचंद, बबलूराम, शशिकांत शास्त्री, गुडडू आदि मौजूद थे।

इधर, श्रीबलराम सत्संग मण्डल की ओर से मंगलवार दोपहर 12 बजे ग्राम मोराड़ी स्थित बालाजी मंदिर में सत्संग होगा। गिर्राजप्रसाद मेठी ने बताया कि सभी कार्यकर्ता सुबह मोराड़ी के लिए रवाना होंगे। जहां दो घण्टे तक संकीर्तन कार्यक्रम होंगे। (ए.सं.)

सत्संग से मोक्ष की प्राप्ति

मानपुर. सर्वजन कल्याणकारी सेवा संस्थान के तत्वावधान में सोमवार को खेड़ला गांव में आयोजित सत्संग में संत रामजीलाल ने कहा कि मनुष्य को सत्संग सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। गायक भगवानसहाय, विजय सैनी, मुरारीलाल आदि ने भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया। सैकड़ों लोगों ने पंगत प्रसादी पाई।

धर्म को दिल से जोड़ें

लालसोट. मां सिद्धि दात्री सेवा समिति भिण्ड म.प्र. के तत्वावधान में रामकृष्ण सत्संग भवन महाकाली मन्दिर परिसर में सोमवार को संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का समापन हुआ। कथावाचक देवी संध्या ने कहा कि धर्म को दिल से जोड़ें। धर्म के लिए प्रेरक बनें।

संत निरंकारी मण्डल डिडवाना के तत्वावधान में सोमवार को सत्संग भवन डिडवाना में मानव एकता दिवस मनाया गया। रामावतार शर्मा अमराबाद ने सेवा, सुमरिन एवं सत्संग पर प्रकाश डाला। मनुष्य परमात्मा को भली भांति पहचान लेता है।