20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहीद भूपसिंह गुर्जर की प्रतिमा का होगा अनावरण

पंच पटेलों ने सौंपी जिम्मेदारियां

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Manish Sharma

Apr 25, 2018

शहीद भूपसिंह गुर्जर की प्रतिमा का होगा अनावरण

खेड़ला. कस्बे में शहीद भूपसिंह गुर्जर के प्रतिमा अनावरण एवं किसान सम्मेलन 27 अप्रेल को आयोजित होगा। किसान सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को शहीद स्थल पर पंच पटेलों ने बैठक आयोजित हुई। इसमें पंच पटेलों ने कार्यकर्ताओं को प्रचार प्रसार, बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था की अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी।
इस दौरान शहीद के पिता राजहंस गुर्जर ने बताया कि प्रतिमा अनावरण एवं किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सचिन पायलट होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री परसादी लाल मीणा करेंगे। इस दौरान कई विधायक एवं पूर्वमंत्री भी शामिल रहेंगे।
कार्यक्रम पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह महुवा, भाजपा नेता महेंद्र सिंह , पूर्व सरपंच शिवदयाल गुर्जर, सरपंच शिवचरण, डॉ. दिनेश बैंसला, डॉक्टर कुलदीप सिंह, महाराज सिंह , राजू लाल पटेल, श्रीलाल, हंसा पटेल, हाकिम बड़ागांव, घनश्याम गुप्ता, रमाकांत चौबेराम शर्मा, निहाल सिंह गुर्जर राजवीर सिंह सहित दर्जनों पंच पटेल मौजूद थे।

सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण
बांदीकुई. आदिवासी मीना सेवा संघ की ओर से उपखण्ड अधिकारी चिम्मनलाल मीणा को मंगलवार को ज्ञापन सौंप कर भावंती गांव में सार्वजनिक रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किए जाने की मंाग की। प्रवक्ता राधाकिशन मीना ने बताया कि भांवती गांव में 30 फीट चौडें सरकारी रास्ते पर कुछ लोगों ने पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया है।

इससे आवागमन बाधित हो रहा है। अब यह मार्ग मात्र 8 से 10 फीट बचा है। ग्रामीण कई बार ग्राम पंचायत को शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने ग्राम पंचायत एवं राजस्व विभाग से मौका स्थिति की जांच करवा कर अतिक्रमण हटाए जाने की मंाग की। उन्होंने बताया कि यदि शीघ्र अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो एसडीओ कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस पर एसडीओ ने मामले की जांच कर अपेक्षित कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया। (नि.सं.)


रास्ते से पक्का निर्माण हटाने की मांग
दौसा. लालसोट बायपास स्थित आनन्द विहार कॉलोनी में रास्ते पर हुए अतिक्रमण से कॉलोनीवासियों को खासी परेशानी झेलनी पड रही है। इसके लिए नगरपरिषद से शिकायत करने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।

कॉलोनी के छोटादेवी, अंगदराम, किशनलाल, जगदीश आदि ने बताया कि सामुदायिक भवन के समीप करीब 25 फुट चोडा रास्ता है, लेकिन इस पर पक्का निर्माण कर लिया गया है। इस मामले में 23 अप्रेल को नगरपरिषद में शिकायत भी दी है। ऐसे में शीघ्र अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए। इससे कॉलोनीवासियों की समस्या का समाधान हो सके।