दुकान के गोदाम पर 68 किलोग्राम एक्सपायर डेट का रसगुल्ला पाया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कराया गया। इसके अलावा इस दुकान से काजू व एक ढाबे से पनीर के नमूने भी लिए गए है। उन्होंने बताया कि सितंबर माह में जिले में खाद्य निरीक्षण की 34 और नमूनीकरण की 26 एनफोर्समेंट कार्रवाई की गई। इसके तहत कुल 86 सर्विलांस नमूने के लिए गए। इनमें से 13 मानक और कुल13 अशुद्ध ,पाए गए।
उन्होंने बताया कि 4 प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किए गए एवं सितंबर महीने में न्यायालय द्वारा 9 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। दूसरी ओर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सीताराम मीना ने बताया कि मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में डिकॉय ऑपरेशन चलाते हुए मिलावट खोरों की दुकानों, गोदाम, निर्माण इकाइयों पर कार्रवाई की जाएगी।
मिलावटखोरों पर होगी कठोर कार्रवाई
उन्होंने बताया कि खाद सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियम एवं विनियमों की पूर्ण पालना करवाई जाएगी और पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। अभियान में दूध, पनीर, मावा वह उनसे बनने वाली मिठाइयां, तेल, मसाले, ड्राई फ्रूट आदि पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।