
दौसा. जिले में १० अप्रेल को सम्भावित भारत बंद को लेकर प्रशासन एवं पुलिस ने रविवार को विभिन्न पुलिस थानों में व्यापारिक संगठनों व सीएलजी सदस्यों की बैठक बुलाई। इसमें शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई। गौरतलब है कि गत २ अप्रेल को एससी/एसटी संगठनों की ओर से भारत बंद के दौरान हुए उपद्रव से सबक लेते हुए पुलिस एवं प्रशासन अब फूंक-फूंक कर कदम उठा रहा है।
दौसा में कोतवाली थाने में व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि उनको व्यापार से मतलब है, अराजकता नहीं चाहिए। १० अप्रेल को लेकर कोई आह्वान नहीं किया है, स्वैच्छिक बंद हो सकता है। इसमें एसडीओ संतोष गोयल, पुलिस उपाधीक्षक जीवप्रकाश जोशी, दौसा व्यापार संघ अध्यक्ष गोविन्द मेठी, मानगंज व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश चौधरी, मनोहरलाल गुप्ता, मुरारी धौंकरिया, शिवशंकर सोनी, शिवचरण भण्डाना, आलोक जैन, सूरमा सिंह, महेश आचार्य आदि मौजूद थे।
बैठक में व्यापारियों ने २ अप्रेल को हुए उपद्रव को लेकर कार्रवाई पर भी पुलिस से सवाल किया। इस पर कोतवाल मदनलाल जेफ ने कहा कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। तीन दर्जन लोगों को हवालात में बंद भी किया था।
नांगल राजावतान . थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई। थानाधिकारी मुकेश कुमार ने सीएलजी सदस्यों से कहा कि भारत बंद की अफवाहों में नहीं आना है। बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय किया। जन सहयोग से करीब २५ हजार रुपए एकत्र किए। बैठक में भांैरीलाल छारेड़ा, मक्खनलाल धामाणी, गिर्राजप्रसाद शर्मा, विनोद मिश्रा, पिन्टू पापड़दा, मुकेश ठीकरिया, परसादीलाल, सुरेश शर्मा, अमरपाल महावर, रामकिशन मीना आदि मौजूद थे।
मंडावर . थाने में सीएलजी बैठक हुई। थानाधिकारी महेन्द्र यादव ने बताया कि सर्वसमाज के लोगों से शांतिपूर्वक व भाईचारे के साथ रहने की बात कही।
लोगों ने बताया कि १० अप्रेल को स्वैच्छिक भारत बंद में सहयोग करेंगे। इस दौरान रामनिवास गोयल, राकेश पटेल, लल्लू मीना, घमंडी मीना, रोशन हवलदार, अब्दुल गनी, कमला देवी, बृजमोहनदास, पप्पू सैनी, राजेश शर्मा आदि मौजूद थे।
महुवा. पुलिस थाने में रविवार को सीओ राजेन्द्रसिंह शेखावत व सीआई कालूराम मीणा ने सीएलजी सदस्य व व्यापारियों की संयुक्त बैठक ली। भारत बंद को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा हुई।
इस दौरान पंडित दिनेश शर्मा , रूपसिंह सैनी, महेश पंडित, डॉ. छोटे खां, अमरसिंह मीणा, दुलीचंद सैनी, माधोसिंह, बिजेन्द्र सिंह, संजय लाटा, अवधेश अवस्थी आदि मौजूद थे।
बसवा. पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई। इसमें थाना प्रभारी जहीर अब्बास ने सर्व समाज के लोगों से आपसी भाईचारा बनाने पर बल दिया।
शंकुतला सोडिया, तुलसीराम शर्मा ने कहा कि कस्बे के बाजारों में बजरी से भरी टै्रक्टर-ट्रॉलियां तेज गति से गुजरती है। इस कारण दुर्घटना होने का खतरा लगा रहता है। केसरीपुरा सरपंच ब्रदीप्रसाद सैनी ने गुल्लाना रोड व अनतपुरा रोड पर पुलिस गश्त करने की मांग की। भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामधन मीणा, कांग्रेस अध्यक्ष कुन्दनलाल शर्मा, राजेन्द्र रामगुणी, गुल्लाना सरपंच बाबूलाल नागर, पप्पू ठेकेदार, डीसी बींदा, सगीर खां, विमल जैन आदि मौजूद थे।
Published on:
09 Apr 2018 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
