9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दौसा

जिस पर बालाजी और मोदीजी की कृपा होगी, वही मुख्यमंत्री बनेगा, मैं सीएम की रेस में नहीं: डॉ. किरोड़ीलाल मीना

सवाईमाधोपुर विधायक डॉ. किरोड़ी ने मेहंदीपुर बालाजी और दौसा के नीलकंठ महादेव के लगाई ढोक  

Google source verification

सवाई माधोपुर विधायक डॉ. किरोडीलाल मीणा ने शनिवार देर शाम मेहंदीपुर बालाजी और रविवार सुबह दौसा शहर में पहाड़ी पर विराजमान नीलकंठ महादेव मंदिर मंदिर पहुंचकर ढोक लगाई। इस दौरान राजस्थान में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने स्वयं को सीएम की रेस से बाहर बताया। उन्होंने कहा कि ‘जिस पर बालाजी महाराज और मोदीजी की कृपा होगी, वही मुख्यमंत्री बनेगा और कृपा का पता नहीं लगता, कब- किस पर हो जाए’।

उन्होंने कहा घाटा मेहंदीपुर बालाजी सिद्धपीठ है और वे जिले का निवासी होने के कारण भगवान के दर्शन करने के लिए यहां आते रहते हैं। इससे पहले विधायक मीणा ने बालाजी के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। उन्होंने बालाजी, भैरव बाबा व प्रेतराज सरकार के दरबार में ढोक लगाई, जहां मंदिर के पंडितों ने सोने के चोले का टीका लगाकर उनका स्वागत किया। दौसा में समर्थकों के साथ देवगिरी की चढ़ाई कर नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। इससे पूर्व मार्ग में जगह-जगह लोगों ने किरोड़ीलाल मीना का स्वागत किया।