scriptDausa Crime News: प्रेमी ही निकला हत्यारा, ढाई साल तक विवाहिता से प्यार, फिर दोस्तों संग रची खौफनाक साजिश | Three accused including lover arrested in woman murder case in Dausa | Patrika News
दौसा

Dausa Crime News: प्रेमी ही निकला हत्यारा, ढाई साल तक विवाहिता से प्यार, फिर दोस्तों संग रची खौफनाक साजिश

राजस्थान के दौसा जिले में पीहर में रह रही विवाहिता की हत्या मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दौसाDec 06, 2024 / 11:25 am

Anil Prajapat

Dausa Murder Case
पापड़दा। हापावास के बासना पहाड़ी क्षेत्र में महिला का शव मिलने के बाद दर्ज हत्या के मामले का पुलिस ने मृतका के प्रेमी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश करने पर हत्या के मुख्य आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी निवासी पीर की ढाणी को 2 दिन की रिमाड पर भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि 30 नवम्बर को हापावास पीहर में रह रही विवाहिता पूजा का शव घर से कुछ दूरी पर जंगल में मिला था। इस पर मृतका के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए मामला दर्ज कराया था। इस पर साइबर सेल दौसा ने तकनीकी साक्ष्य जुटाए व पुलिस टीम का गठन कर जानकारी के आधार पर हत्या के आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया गया।

इसलिए प्रेमिका को रास्ते से हटाने की बनाई योजना

नांगल राजावतान सीओ चारुल गुप्ता ने बताया कि अभियुक्त जितेंद्र मीणा का करीब दो ढाई वर्ष से पूजा मीना के प्रेम संबंध चल रहा था। आरोपी जितेन्द्र ने शादीशुदा होने के चलते मृतका पूजा मीणा को अपने रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई और 29 नवंबर रात्रि को अपने साथी चावण्डिया की ढाणी निवासी दीपक मीणा व पीर की ढाणी निवासी लोकेश मीणा को भी साथ लेकर पहुंचा। जहां उसके साथ मारपीट कर मुंह को मिट्टी में दबा दिया। अधमरी होने पर उसी के दुपट्टे से पूजा का गला घोटकर हत्या कर दी तथा मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें

शादी के दो दिन बाद दुल्हन रफूचक्कर, दलाल ने 60 हजार और 10-12 ग्राम सोना लेकर कराया था विवाह

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

अभियुक्तों की पहचान व खुलासे में साइबर सेल के कांस्टेबल जगमाल सिंह की विशेष भूमिका रही। टीम में पापड़दा थाने के एएसआई हरिराम, हैड कांस्टेबल गोविंद, कांस्टेबल महिपाल, महेश, अनिल, अमिताभ व असलम तथा साइबर सेल के दशरथ सिंह शामिल रहे।

Hindi News / Dausa / Dausa Crime News: प्रेमी ही निकला हत्यारा, ढाई साल तक विवाहिता से प्यार, फिर दोस्तों संग रची खौफनाक साजिश

ट्रेंडिंग वीडियो