
Photo- Patrika
Lalsot-Kota Highway: लालसोट-कोटा हाईवे पर दुब्बी बनास के पास मंगलवार तड़के सुबह करीब 4 बजे एक सीमेंट से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रेलर के पलटने के बाद शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक ट्रेलर में आग लग गई। जिसके चलते चालक और परिचालक ने कूद कर जान बचाई। इस दौरान देखते-देखते ट्रेलर की पूरी केबिन आग की भेंट चढ़ गई। दुर्घटना के बाद हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।
सूचना के बाद सूरवाल थाना और भाड़ौती चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया उसके बाद पुलिस ने ट्रेलर को जेसीबी मशीन की सहायता से सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू करवाया।
पुलिस के मुताबिक सीमेंट से भरा ट्रेलर कोटा से करौली के टोडाभीम जा रहा था। इसी दरमियान लालसोट कोटा हाईवे दुब्बी बनास के पास अचानक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे शॉर्ट सर्किट के चलते ट्रेलर में आग लग गई इस दौरान ट्रेलर चालक सियाराम और परिचालक लोकेश ने ट्रेलर से कूद कर अपनी जान बचाई आगजनी से ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया।
Published on:
03 Jun 2025 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
