
राजस्थान के दौसा जिले के सिकराय उपखण्ड क्षेत्र के कलीकोठी-बहरावण्डा सड़क मार्ग पर माधोसागर बांध के समीप गढोली में उत्तर प्रदेश की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पेड़ से टकराकर रुक गई। इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं होने से बड़ा हादसा होते होते टल गया। बाद में ग्रामीणों व चालक, परिचालक ने बस में बैठे 31 यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाल दूसरे वाहन से यथा स्थान भेजा।
बस परिचालक गौरवकुमार ने बताया कि सिकंदरा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के चलते एनएच 21 को बन्द करने से हाइवे से गुजरने वाले सभी वाहन दौसा से भांडारेज वाया बहरावण्डा -सिकराय सड़क मार्ग से गुजर रहे थे।
जिससे दोपहर एक बजे जयपुर से भरतपुर के लिए आ रही अलीगढ़ डिपो की यूपी रोडवेज बस के ब्रेकों में अचानक तकनीकी खराबी आ गई।
इससे बस घूमणा माधोसागर बांध के नीचे खाई में चली गई, लेकिन चालक की सूझबूझ से बस एक पेड़ से टकराकर रुक गई। करीब तीन घण्टे बाद बस को क्रेन से बाहर निकाला। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई।
Published on:
19 Dec 2022 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
