2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

पेयजल समस्या पर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, किया विरोध-प्रदर्शन

कालाखो अंबाड़ी पंचायत का मामला

Google source verification

दौसा. ग्राम पंचायत कालाखो अंबाड़ी के उमाड़ी गांव पेयजल समस्या के चलते ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से त्रस्त होकर विरोध प्रदर्शन कर विभाग से पेयजल समस्या निराकरण की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा सभी छोटे छोटे गांवों में करोडों रुपए की लागत से पेयजल आपूर्ति के लिए जलजीवन मिशन योजना से हर घर नल कनेक्शन करवा दिए, लेकिन कालाखो पंचायत के पूरे गांवों में पेयजल के लिए कोई बड़ी योजना नही होने से ग्रामीणों के लिए पेयजल का एक मात्र स्त्रोत नलकूप है। जिससे सब लोगों के लिए पेयजलापूर्ति नहीं हो पाती है। इसके चलते लोगों को दूर दराज से जाकर पानी लाना पड़ रहा है या महंगे भाव के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं।

उन्होंने ने बताया कि गांव में पशुपालन अधिक होने से पानी की आवश्यकता भी अधिक होती है। जिससे सर्दियों में भी परेशानी हो रही है, वहीं गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्लत बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि अनेक बार जनप्रतिनिधियों व विभाग के अधिकारियों से पेयजल समस्या निराकरण की मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी पेयजल सुविधा नहीं होने से बालक-बालिकाओं को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।

बालकों को घर से बोतलों में पानी लाकर काम चलना पड़ रहा है, वही पोषाहार पकाने के लिए पानी घर से लाना पड़ता है । ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को दूर करने की मांग की है। इस दौरान लालाराम, बनवारी, पप्पी, रामकिशन आदि मौजूद रहे।