Dausa News : दौसा जिले में किसान के इंजीनियर बेटे से पिता की परेशानी देखी नहीं गई कि पिता इतनी तेज धूप में दूर-दराज के इलाकों में जाकर दूध डेयरी सप्लाई करते हैं। फिर उसने खुद-ब-खुद चलने वाली रिमोट साइकिल बना डाली, जिसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस साइकिल को फतेह लाल मीणा ने बनाया है जो दौसा जिले की नांगल राजावत तहसील के कानपुरा गांव के रहने वाले हैं। इसे बनाने में तकरीबन 57 हजार का खर्च आया है। यह साइकिल डेढ़ किमी तक रिमोट की मदद से दौड़ाई जा सकती है। देखें पूरी वीडियो-