1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

Viral Video : राजस्थान में किसान के इंजीनियर बेटे ने किया कमाल, बना डाला खुद ब खुद दौड़ने वाली साइकिल

Dausa News : दौसा जिले में किसान के इंजीनियर बेटे से पिता की परेशानी देखी नहीं गई कि पिता इतनी तेज धूप में दूर-दराज के इलाकों में जाकर दूध डेयरी सप्लाई करते हैं। फिर उसने खुद-ब-खुद चलने वाली रिमोट साइकिल बना डाली, जिसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस साइकिल को फतेह लाल मीणा ने बनाया है जो दौसा जिले की नांगल राजावत तहसील के कानपुरा गांव के रहने वाले हैं। इसे बनाने में तकरीबन 57 हजार का खर्च आया है। यह साइकिल डेढ़ किमी तक रिमोट की मदद से दौड़ाई जा सकती है। देखें पूरी वीडियो-

Google source verification

दौसा

image

Supriya Rani

Jun 20, 2024

Dausa News : दौसा जिले में किसान के इंजीनियर बेटे से पिता की परेशानी देखी नहीं गई कि पिता इतनी तेज धूप में दूर-दराज के इलाकों में जाकर दूध डेयरी सप्लाई करते हैं। फिर उसने खुद-ब-खुद चलने वाली रिमोट साइकिल बना डाली, जिसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस साइकिल को फतेह लाल मीणा ने बनाया है जो दौसा जिले की नांगल राजावत तहसील के कानपुरा गांव के रहने वाले हैं। इसे बनाने में तकरीबन 57 हजार का खर्च आया है। यह साइकिल डेढ़ किमी तक रिमोट की मदद से दौड़ाई जा सकती है। देखें पूरी वीडियो-