31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर ग्रामीणों के लिए अण्डरपास तो बने, लेकिन अब खड़ी हो गई नई समस्या

Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रसे वे पर बने अण्डरपास में बरसात का पानी भरने से ढाणी का रास्ता कई दिनों से बंद है।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Jul 14, 2025

Delhi-Mumbai-Expressway

अण्डरपास में भरा पानी। फोटो: पत्रिका

बांदीकुई। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रसे वे पर ग्राम पंचायत पीचुपाडा खुर्द के ग्राम सोमाड़ा बैरवा ढाणी के समीप बने अण्डरपास में बरसात का पानी भरने से ढाणी का रास्ता कई दिनों से बंद है। इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत समिति सदस्य पीचुपाड़ा खुर्द अन्नु सोमाडा ने बताया कि ढाणी की आबादी लगभग 300 है। जैसे ही बारिश का मौसम शुरू होता है, अंडरपास में पानी भरने के कारण आवागमन का रास्ता बिल्कुल बंद हो जाता है।

इससे बच्चों को स्कूल जाने के लिए या तो सड़क के ऊपर होकर जाना पड़ता है। या फिर घर पर ही रहना पड़ता है। इस ढाणी में अंडरपास के अलावा आने-जाने का और कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं है। अंडरपास के दूसरी तरफ ही श्मशान घाट है। प्रशासन की ओर से अंडरपास में जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान करना चाहिए। जिससे लोगों को राहत मिल सके।

प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद कोई समाधान नहीं

सतीश सोमाड़ा ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बने अंडरपास की वजह से बारिश के दिनों में ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ है। ऐसे में समस्या का स्थाई समाधान निकालना चाहिए।

ढाणी में पानी के टैंकर भी नहीं आ पा रहे

वार्ड पंच विमल बैरवा ने बताया कि अंडरपास में पानी भरने के कारण ढाणी में पानी का टैंकर नहीं पहुंच पा रहा है, वहीं किसी के बीमार होने या अन्य कारणों से साधन ढाणी में नहीं जा पा रहा है। इससे ग्रामीणों में भी आक्रोश है।

पानी भरने से आवागमन बाधित

ग्रामीण चिरंजीलाल बैरवा ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर अंडरपास का निर्माण हुआ है। तब से हम लोगों के सामने एक नई समस्या खड़ी हो गई। बारिश के दिनों में अण्डरपास में पानी भरने से आवागमन बाधित हो जाता है।