1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert : दौसा में गलनभरी ठिठुरन से छूटी धूजणी, कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी

Weather Update Today : दौसा में बीते दो दिन से बदले मौसम के मिजाज व शीतलहर के कारण एक बार फिर से कड़ाके की सर्दी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। कृषि विभाग ने एडवाइजरी जारी की है।

2 min read
Google source verification
weather_alert_50.jpg

Weather Alert

weather update : दौसा में बीते दो दिन से बदले मौसम के मिजाज व शीतलहर के कारण एक बार फिर से कड़ाके की सर्दी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया। गुरुवार को देर सुबह तक घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के चलते वाहनों की गति थम गई। विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहन रेंग.रेंगकर चलते हुए दिखाई दिए। चालकों को अपने वाहनों की हैड लाईट व फोग लाईट जलाकर चलना पड़ा। प्रात 8 बजे तक पेड़ों से ओस बूंदे टपकती हुई देखी गई। शीत लहर के चलते जिले में अचानक ठिठुरन बढ़ गई। लोगों ने सर्दी से बचाव के लिए दोपहर तक अलाव का सहारा लिया। सूर्यदेव के निकलने के बाद लोगों ने घरों की छतों, पार्कों, सड़क किनारे खड़े रहकर घण्टों तक धूप सेंककर सर्दी से बचने का प्रयास किया।

सुबह फसलों पर ओस की बूंदे जमीं हुई देखी गई। गलनभरी ठिठुरन अधिक होने के कारण लोगों के धूजणी छूटती रही। इससे बचाव के लिए लोग देर सुबह तक घरों में गर्म कपड़ों में दुबके रहे। अचानक मौसम में बदलाव व तापमान में गिरावट के चलते पारा 4 डिग्री दर्ज हुआ।

अवकाश बढ़ाने की मांग

करीब 25 दिन के बाद कक्षा 1 से 7वीं तक के नन्हे.-नन्हे छात्र कड़ाके की सर्दी के बीच विद्यालय पहुंचे। शीत लहर के चलते छात्रों के ठिठुरते हुए विद्यालयों में पहुंचने पर सर्दी से बचाव के लिए विद्यालय प्रशासन ने अलाव जलाकर तपाया। सर्दी के देखते हुए अभिभावकों ने छोटे बालकों का अवकाश बढ़ाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें - राजस्थान विधानसभा सत्र की 31 जनवरी तक कार्य योजना तय, 6 दिन रहेगा अवकाश

कृषि विभाग ने जताई पाले की आशंका

जिले में पाला पड़ने की आशंका को देखते हुए कृषि विभाग ने फसलों के बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। दौसा कृषि अधिकारी अशोककुमार मीना ने बताया की जब दिन के समय तेज ठंडी हवा चल रही हो व आसमान एकदम साफ हो व रात्रि के समय अचानक हवा बंद हो जाती है तो उस रात्रि को पाला पड़ने की प्रबल संभावना होती है। रात्रि का तापमान 4 डिग्री से नीचे जाने के कारण सब्जियों, फलदार बगीचों एव फसलों में पाला पड़ने की संभावना अधिक रहती है।

फसलों का बचाव इस तरह करें

कृषि अधिकारी अशोक कुमार मीणा ने बताया की किसान पाले व शीत लहर से बचाव के लिए लो टनल, शेडनेट, सरकंडे का उपयोग करें। जिस दिन पाला पड़ने की संभावना हो, उस दिन फसलों व सब्जियों में हल्की सिंचाई करे। खेत के उत्तर पश्चिम किनारे पर रात्रि में धुंआ करे।

यह भी पढ़ें - हज कमेटी ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, किसी भी दिक्कत के लिए इस नम्बर पर करें फोन