मच्छरों ने छीना चैन और सुकून, डेंगू के साथ मलेरिया का भी दे रहे मर्ज
किसान मदनसिंह गहलोत, राधामोहन पटेल, राधेश्याम कर्णावत, शिव चरण ने बताया कि अभी सरसों के बालियां भी नहीं आई और सफेद रोली से पेड़ सूखने लगा है। दवा का छिडक़ाव करने के बाद भी रोग नहीं हटा है। उन्होंने बताया कि पहले तो कुओं में पानी नहीं होने के बावजूद जैसे-तैसे सरसों की फसल बोई, लेकिन अब उगते ही सफेद रोली नामक रोग के लगने से खेतों में खड़ी सरसों की फसल खराब होने लगी है।
किसानों ने तहसीलदार धर्मसिंह मीणा को ज्ञापन सौंपकर सरसों कि फसल कि गिरदावरी कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है। सहायक कृषि अधिकारी रामजीलाल शर्मा ने बताया कि खेतों में नमी ज्यादा होने व बीजोउपचार के समय दवाई नहीं मिलाने से यह रोग फैला है। इसके लिए मैकोजैव दो किलो पांच सौ ग्राम एक हैक्टेयर भूमि में पानी में मिलाकर स्प्रे करने से राहत मिल सकती है। ज्यादा फैलने पर दवा भी काम नहीं करेगी।