30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री बोले, ये देश रघुवर का है, बाबर का नहीं, बदरीनाथ धाम के भी दर्शन किए

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत देहरादून पहुंचे हुए हैं। उन्होंने देहरादून में दिव्य दरबार लगाने के साथ ही भगवान बदरीनाथ धाम के दर्शन भी किए।

less than 1 minute read
Google source verification
acharya_dhirendra_shastri.jpg

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे

शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित कई मंत्री और नेता भी उनके कार्यक्रम में पहुंचे। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन धर्म को लेकर कई बड़ी बातें कहीं। साथ ही अर्जियों पर भी सुनवाई की। देहरादून के परेड ग्राउंड के खेल मैदान में आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने दिव्य दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने भारतवर्ष को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग दोहराई।

दरबार में खोले पर्चे
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने दून के परेड ग्राउंड में लगे दिव्य दरबार में पर्चे खोलकर लोगों को उनकी समस्याओं के बारे में बताया। उत्तराखंड में पहली बार लगे उनके दरबार में हजारों की तादात में लोग पहुंचे हुए थे। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में पर्चा तो केवल बहाना है, तुम सभी लोगों को सनातनी बनाना असल मकसद है।

दूसरे मजहब को हम क्यों स्वीकार करें
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जब हमारा शरीर दूसरा रक्त स्वीकार नहीं करता हैं तो भला हम दूसरे का मजहब कैसे स्वीकार करें। कहा कि अब हर घर से बच्चा सनातन का कफन बांधकर निकलेगा। कहा कि ये देश बाबर का नहीं, श्री रघुवर का देश है।

बदरीनाथ धाम के किए दर्शन
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने रविवार को बदरीनाथ धाम पहुंच कर विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर समिति ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के कण-कण में भगवान का वास है।