9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तरकाशी के बाद हरिद्वार पर खतरा, गंगा के बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई चिंता, हाई अलर्ट

उत्तराखंड में भारी बारिश और उत्तरकाशी में अचानक आई बाढ़ के बाद अब हरिद्वार में भी गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। इसको लेकर हरिद्वार प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इससे लोगों में चिंता बढ़ गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Haridwar news, hindi news

उत्तरकाशी में बाढ़ के बाद हरिद्वार में हाई अलर्ट। PC: IANS

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से गंगा का प्रवाह तेज हो गया है। इससे जलस्तर और बढ़ने की आशंका है। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सख्त निर्देश जारी किए हैं। लोगों को गंगा घाटों और नदी किनारे न जाने की सलाह दी गई है। साथ ही आपातकालीन बचाव और राहत टीमें तैयार कर ली गई हैं।

डीएम को मिले सख्त निर्देश

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के ड्यूटी ऑफिसर दिनेश कुमार पुनेठा ने हरिद्वार के जिलाधिकारी को तुरंत जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। पत्र में कहा गया है कि किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाए। साथ ही जानकारी का आदान-प्रदान सुनिश्चित किया जाए। आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी हाई अलर्ट पर रहें। इसके अलावा, राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे।

पुलिस और प्रशासन की तैयारियां

सभी पुलिस चौकियों और थानों को आपदा से जुड़े उपकरणों और वायरलेस के साथ तैयार रहने को कहा गया है।किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का मोबाइल बंद नहीं रहेगा।अधिकारियों को अपने वाहनों में बरसाती, छाता, टॉर्च, हेलमेट और अन्य जरूरी सामान रखने का निर्देश दिया गया है।अगर लोग कहीं फंस जाते हैं, तो उनके लिए खाने-पीने और चिकित्सा सुविधाओं का इंतजाम करने को कहा गया है।

लोगों के लिए चेतावनी

पर्यटकों को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जाने से रोका जा रहा है।शहरों और कस्बों में नालियों और पुलियों की रुकावटों को दूर करने का काम चल रहा है, ताकि जलभराव न हो।हरिद्वार पुलिस भी सोशल मीडिया के जरिए लगातार लोगों को सावधान कर रही है।

सोर्स: IANS