
प्रेमी गया जेल तो दूसरे युवक से मिलने लगी युवती, जमानत पर आकर सिरफिरे ने कर दिया बड़ा कांड
देहरादून: 'वफा ना रास आई तुझे ओ हरजाई' फिल्मी गीत की यह पंक्तियां प्रेम प्रसंग में पाए गए धोखे के दर्द को बयां करती है। लेकिन यहां एक प्रेमी के दर्द का पैमाना छलक उठा और उसने ऐसा गलत कदम उठा लिया कि प्रेमिका की जान पर बन आई। जी हां, प्रेमिका के दूसरे युवक से मिलने पर नाराज प्रेमी ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, बताया जा रहा है कि उसकी हालत अब ठीक है।
यह मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का है। मिली जानकारी के अनुसार अमन नामक युवक को कुछ दिनों पहले शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। उसकी गैरमौजूदगी में उसकी प्रेमिका किसी अन्य युवक से मिलने लगीं।
अमन जमानत पर बाहर आया। उसे इस बात की भनक लगी तो उसने अपनी प्रेमिका को ऐसा करने से मना कर दिया। सोमवार रात को दोनों कांवली रोड पर मिले। यहां दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। अमन ने आपा खोया और सब्जी काटने वाली छूरी युवती के पेट में उतार दी। घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया। खून से लथपथ युवती को स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हमले के दिन देर रात ही युवती की मां के कहने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। आरोपी इधर उधर छिपता फिर रहा था। एक दिन बाद उसे कचहरी के पास से पकड़ लिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।
Updated on:
19 Aug 2020 09:40 pm
Published on:
19 Aug 2020 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
