9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘मैं अपनी जान जोखिम में डालकर….’ अंकिता भंडारी हत्याकांड केस में एक्ट्रेस उर्मिला सनावर का बड़ा खुलसा!

Ankita Bhandari Murder Case Update: अंकिता भंडारी हत्याकांड केस को लेकर एक्ट्रेस उर्मिला सनावर का वीडियो सामने आया है। उर्मिला सनावर का कहना है कि प्रशासन चाहे तो उनका नार्को टेस्ट करवा सकता है।

2 min read
Google source verification
ankita bhandari murder case update what did actress urmila sanawar say

अंकिता भंडारी हत्याकांड केस को लेकर एक्ट्रेस उर्मिला सनावर का वीडियो आया सामने। फोटो सोर्स-IANS

Ankita Bhandari Murder Case Update: अंकिता भंडारी मामले को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। प्रदेश के कई हिस्सों में रैली और प्रदर्शन कर अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग हो रही है। वहीं, अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में चर्चित रहीं उर्मिला सनावर ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ी हुई हैं।

सबूत और रिकॉर्डिंग पुलिस अधिकारियों को दिए

उर्मिला सनावर ने वीडियो जारी कर कहा, '' मैं SIT जांच में सहयोग करने के लिए देहरादून में थी। उत्तराखंड पुलिस का रवैया मेरे प्रति अच्छा है। मुझे जांच में सहयोग करने के लिए हरिद्वार भी जाना है। अंकिता भंडारी से जुड़े जितने भी साक्ष्य और रिकॉर्डिंग मेरे पास थे, मैंने अधिकारियों को दे दिए और पूछे गए सवालों का जवाब दिया है।''

'अंकिता भंडारी को लेकर लोग कर रहे राजनीति'

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, ''आज सुबह से ही मैं सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं थी। जब मैंने देखा तो पाया कि लोग मुझे और मेरे नाम को राजनीति से जोड़ रहे हैं। यह जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है। अंकिता भंडारी को लेकर भी लोग राजनीति कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुझे कांग्रेसी बता रहे हैं तो कुछ BJP के एक गुट का हिस्सा बता रहे हैं।

'अपनी जान जोखिम में डालकर यहां आई हूं'

सोशल मीडिया यूजर्स से उन्होंने अपील की है कि उन्हें राजनीति से ना जोड़ें। उन्होंने कहा, '' मैं एक बेटी को न्याय दिलाने के लिए अपनी शूटिंग छोड़कर आई हूं। मैं अपनी जान जोखिम में डालकर यहां आई हूं। मेरी लोगों से अपील है कि इस तरह की अफवाहें ना फैलाएं।'' उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी उत्तराखंड की ही नहीं, बल्कि देशभर की और हर मां की बेटी थी। मैं जांच में पूरा सहयोग कर रही हूं। मैं जांच में सहयोग करूंगी। मैं सिर्फ अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग करती हूं।

'प्रशासन चाहे तो मेरा नार्को टेस्ट करवा ले'

उर्मिला ने कहा कि अगर प्रशासन चाहे तो मेरा नार्को टेस्ट करवा ले। सुरेश राठौर का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए, क्योंकि उसने भी मुझे इससे जुड़ी बातें बताई हैं। वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के माता-पिता से अपने सरकारी आवास में मुलाकात की है। उन्होंने अंकिता के माता-पिता को हर संभव मदद का भरोसा दिया।