
DM action: मामला उत्तराखंड के देहरादून का है। जहां के कलेक्टर IAS सविन बंसल को लगातार शिकायत मिल रही थी कि शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की जा रही है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए हकीकत जानने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल शराब खरीदने के लिए ग्राहक बनकर प्राइवेट कार से एक शराब की दुकान पर पहुंचे। जहां उन्हें सेल्समैन पहचान नहीं सका और उनसे भी निर्धारित मूल्य से 20 रुपए अतिरिक्त ले लिया।
660 रुपए की शराब 680 में खरीदी(DM action)
ओल्ड मसूरी रोड स्थित शराब की दुकान पर लाइन में लगकर डीएम ने शराब खरीदी। जहां उन्हें 660 रुपए की बोतल 680 में बेंची गई। फिर क्या था डीएम ने आबकारी अधिकारी को बुलाकर फटकार लगाई और 50 हज़ार रुपए का जुर्माना लगा दिया। साथ ही शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने का निर्देश दिया।
Published on:
19 Sept 2024 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
