13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबरन करवाई समलैंगिक बेटे की शादी, बेटे ने पिता को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे

पीड़ित बेटे ने यह भी आरोप लगाए कि उसके पिता लगातार पत्नी से संबंध बनाने का दबाव बनाते रहे और जब उसने ऐसा नहीं किया तो (Uttarakhand News) खुद (Nainital News) ही (Gay Son Allegations On His Father To Force Him Marriage) (Shocking News) (Trending News)...

2 min read
Google source verification
 शादी को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे

शादी को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे

(नैनीताल,देहरादून): उत्तराखंड के नैनीताल से रिश्तों का तार—तार करने देने वाला मामला सामने आया है। इसी के साथ यह मामला चौंका देने वाला भी है। यहां एक पिता ने जबरन अपने नाबालिग समलैंगिक बेटे की शादी एक नाबालिग लड़की से कर दी। इसके बाद जब बेटा उससे संबंध बनाने में असफल रहा तो पिता यह कहकर उस पर दबाव डालता रहा कि अगर वह ऐसा नहीं करेगा तो उसे ही बहु के साथ संबंध बनाने पड़ेंगे।


यह भी पढ़ें:TIK TOK को लेकर कोर्ट ने कहा- 'अश्लील कल्चर बढ रहा, ऐप पर लगे लगाम', जानिए क्या है पूरा मामला


लॉकडाउन से पहले हुई थी शादी...

मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल पुलिस ने एक युवक की तहरीर पर FIR दर्ज की है। 16 वर्षीय शिकायतकर्ता का कहना है कि 20 मार्च को उसकी शादी करवाई गई थी। इसके लिए उसे उत्तरप्रदेश के टांडा बिलासपुर ले जाया गया और नाबालिग लड़की के साथ ही उसका विवाह करवाया गया। इसके बाद वह सभी नैनीताल लौट आए।

यह भी पढ़ें:सब्जी बेचने को मजबूर हुईं मश्हूर तीरंदाज, प्रशासन की मदद से फिर चलेंगे तीर, पढ़ें संघर्ष की कहानी

जान से मारने और संबंध बनाने की धमकी...

उसने यह भी बताया कि घर वापस आने के बाद पिता ने उस पर पत्नी के साथ संबंध बनाने का दबाव डाला और ऐसा वह लगातार करता रहा। ऐसे में जब युवक ने ऐसा करने से मना कर दिया तो पिता ने खुद बहु के साथ संबंध बनाने और युवक को जान से मारने की धमकी भी देने लगा।

यह भी पढ़ें:देवभूमि के किसान का कमाल, उगाया दुनिया का सबसे लंबा धनिये का पौधा, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

नहीं रहना चाहता पत्नी के साथ...

युवक का कहना है कि अब तक वह इसलिए शिकायत नहीं करवा पाया था क्योंकि घर पर आने के बाद ही लॉकडाउन लग गया जिससे वह बाहर नहीं निकल पाया। युवक ने पुलिस के समक्ष इच्छा जाहिर की है कि वह अपनी पत्नी के साथ नहीं अपितु अपने साथी के साथ रहना चाहता है। इधर युवक के पिता ने उसका मानसिक संतुलन खराब होने की बात कहते हुए अपने पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है।

यह भी पढ़ें:गर्भवती हथिनी के हत्यारों की सूचना देने वालों को मिलेगा 1 लाख रुपए, WhatsApp नंबर हुआ जारी

यूपी रैफर किया मामला...

इधर पुलिस ने पहले तो मामले को समझाइश कर सुलझाने की कोशिश की। इस पर युवक नहीं माना। इसलिए नैनीताल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए टांडा बिलासपुर भेज दिया है।


उत्तराखंड की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...