
शादी को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे
(नैनीताल,देहरादून): उत्तराखंड के नैनीताल से रिश्तों का तार—तार करने देने वाला मामला सामने आया है। इसी के साथ यह मामला चौंका देने वाला भी है। यहां एक पिता ने जबरन अपने नाबालिग समलैंगिक बेटे की शादी एक नाबालिग लड़की से कर दी। इसके बाद जब बेटा उससे संबंध बनाने में असफल रहा तो पिता यह कहकर उस पर दबाव डालता रहा कि अगर वह ऐसा नहीं करेगा तो उसे ही बहु के साथ संबंध बनाने पड़ेंगे।
लॉकडाउन से पहले हुई थी शादी...
मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल पुलिस ने एक युवक की तहरीर पर FIR दर्ज की है। 16 वर्षीय शिकायतकर्ता का कहना है कि 20 मार्च को उसकी शादी करवाई गई थी। इसके लिए उसे उत्तरप्रदेश के टांडा बिलासपुर ले जाया गया और नाबालिग लड़की के साथ ही उसका विवाह करवाया गया। इसके बाद वह सभी नैनीताल लौट आए।
जान से मारने और संबंध बनाने की धमकी...
उसने यह भी बताया कि घर वापस आने के बाद पिता ने उस पर पत्नी के साथ संबंध बनाने का दबाव डाला और ऐसा वह लगातार करता रहा। ऐसे में जब युवक ने ऐसा करने से मना कर दिया तो पिता ने खुद बहु के साथ संबंध बनाने और युवक को जान से मारने की धमकी भी देने लगा।
नहीं रहना चाहता पत्नी के साथ...
युवक का कहना है कि अब तक वह इसलिए शिकायत नहीं करवा पाया था क्योंकि घर पर आने के बाद ही लॉकडाउन लग गया जिससे वह बाहर नहीं निकल पाया। युवक ने पुलिस के समक्ष इच्छा जाहिर की है कि वह अपनी पत्नी के साथ नहीं अपितु अपने साथी के साथ रहना चाहता है। इधर युवक के पिता ने उसका मानसिक संतुलन खराब होने की बात कहते हुए अपने पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है।
यूपी रैफर किया मामला...
इधर पुलिस ने पहले तो मामले को समझाइश कर सुलझाने की कोशिश की। इस पर युवक नहीं माना। इसलिए नैनीताल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए टांडा बिलासपुर भेज दिया है।
Published on:
04 Jun 2020 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
