3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हज यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, बढ़ गई आवेदन की तारीख, जानें लास्ट डेट

Uttarakhand News: हज यात्रा साल 2025 के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने आवेदन की अंतिम तिथि को दूसरी बार बढ़ा दिया है। आइए आपको बताते हैं क्या है आखिरी डेट।

less than 1 minute read
Google source verification
Haj Yatra

हज यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी

Uttarakhand News: हज कमेटी ऑफ इंडिया ने आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है। इसके पहले यह तिथि 23 सितंबर थी, जिसे पहले 9 सितंबर से बढ़ाया गया था।

दूसरी बार बढ़ी डेट

9 सितंबर को निर्धारित अंतिम तिथि तक उत्तराखंड हज कमेटी को 577 आवेदनों प्राप्त हुए थे, लेकिन लोगों ने तिथि बढ़ाने की मांग की। इसके परिणामस्वरूप 23 सितंबर तक कुल 755 आवेदन आए। फिर भी, तिथि बढ़ाने की मांग जारी रही, जिसके चलते अब यह अंतिम तिथि 30 सितंबर रखी गई है। 28 सितंबर तक 900 से अधिक लोगों ने आवेदन कर दिया है और अभी भी आवेदन आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: हाथी का पेट तभी भरेगा जब वो कमल के फूल को चबा-चबा कर खाएगा…आकाश आनंद ने भाजपा पर किया पलटवार

क्या कहते हैं पुराने आंकड़े

आपको बता दें कि साल 2023 में 1524, 2024 में 1043 और अब तक 2025 के लिए 900 से अधिक आवेदन मिले हैं। हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद ने बताया कि 30 सितंबर तक 1000 आवेदन आने की उम्मीद है। खतीब अहमद ने कहा कि आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है, और आवश्यक दस्तावेज न होने के कारण पहले तिथि बढ़ाने की मांग की गई थी। अब तक 900 से अधिक आवेदन हो चुके हैं और अंतिम दिन तक यह संख्या 1000 के पार जाने की संभावना है।