
काशीपुर में मनचले युवक से परेशान होकर एक छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। फोटो सोर्स एआई
Crime News:मनचले युवक की छेड़छाड़ से तंग आकर एक नाबालिग छात्रा को स्कूल त्यागना पड़ा है। ये मामला उत्तराखंड के यूएस नगर जिले के काशीपुर का है। यहां एक जीजीआईसी में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा मनचले युवक से परेशान हो चुकी है। इसे लेकर छात्रा की मां ने सीएम को पत्र भेजकर परिवार सहित आत्मदाह की चेतावनी दी है। महिला ने पत्र में लिखा कि उसकी बेटी को उसी कॉलोनी का एक युवक स्कूल आते-जाते छेड़ता है। साथ ही उनकी बेटी पर वह मनचला युवक फब्तियां भी कसता है और अश्लील हरकतें करता है। परेशान हो चुकी छात्र को जब रिश्तेदारी में भेजा गया तो आरोपी ने अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन कर उसे और रिश्तेदारों को धमकाना शुरू कर दिया। शिकायत के बावजूद पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे परेशान महिला सोमवार को अपनी पुत्री के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंची और मेयर दीपक बाली से न्याय की गुहार लगाई। महापौर ने एएसपी से वार्ता कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इधर, एएसपी स्वप्न कुमार सिंह के मुताबिक जांच के लिए आईटीआई थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं। मामले की जांच जारी है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मनचले युवक से परेशान छात्रा के परिजनों ने इसी साल जुलाई में काशीपुर के आईटीआई थाने में लिखित शिकायत सौंपी थी। पुलिस ने जांच का आश्वासन भी दिया था। लेकिन आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे आरोपी के हौंसले और भी बुलंद हो गए। वह खुलेआम छात्रा से छेड़छाड़ करने लगा है। उसी के भय से परिजनों ने छात्रा को रिश्तेदारों के घर भेज दिया था। आरोपी ने वहां भी छात्रा को परेशान करना नहीं छोड़ा। इसी के चलते छात्रा के परिजनों ने सीएम को पत्र भेज इंसाफ की गुहार लगाई है।
Published on:
04 Nov 2025 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
