7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थराली त्रासदी: जानवरों को बचाने निकले बुजुर्ग पानी के तेज बहाव में लापता, खोज जारी

चमोली के थराली में चेपड़ो गांव के 78 वर्षीय गंगा दत्त जोशी गदरे के तेज बहाव में बह गए। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम लगातार तलाशी में जुटी है, लेकिन दूसरे दिन भी सुराग नहीं मिला। परिजन चिंतित।

less than 1 minute read
Google source verification

विकासखंड खंड थराली के चेपड़ों गांव निवासी 78 वर्षीय गंगा दत्त जोशी का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान लगातार संभावित स्थानों पर लापता जोशी को ढूंढ रही है। इनके साथ ही खोजी कुत्तों से भी उन्हें ढूंढा जा रहा है। लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। परिजन बहुत दुखी और परेशान हैं।

शुक्रवार रात 11 बजे जब अचानक चैपडो गदेरेे का में पानी बढ़ते देखकर गंगा दत्त जोशी अपने जानवरों को बचाने और दुकान को देखने के लिए घर से निकले ही थे तभी अचानक गदेरा उफान पर आ गया। और वो लापता हो गए। उसी वक्त से उनका कोई अता पता नहीं है। दो दिन से पुलिस प्रशासन , एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम खोज रही है। रविवार को चैपड़ो के सम्भावित स्थानों पर जेसीबी ने खुदाई कर भी देखा लेकिन कहीं भी पता नहीं चल पाया है। बचाव दल प्रयास में लगा है। वहीं थराली, सगवाड़ा, राड़ीबगड़ आपदाग्रस्त क्षेत्रों में बचाव दल रास्तों और मकानों को ठीक करने में जुट गया है।