
देवरिया में 7वीं के छात्र की मौत
Deoria News: शहर के एक स्कूल में स्टाफ की लापरवाही वहां पढ़ने वाले मासूम की जान ले ली। यही के राघव नगर स्थित स्कॉलर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार की दोपहर झूला झूलते समय गिरने से 12 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद स्कूल के सभी कर्मचारी व शिक्षक वहां से भाग गए।
लंच के समय झूले से गिर गया था मासूम अंश
शहर के देवरिया खास मोहल्ले के रहने वाले राजू सिंह के पुत्र अंश प्रताप सिंह सातवीं कक्षा में पढ़ते थे। स्कूल प्रबंधन के मुताबिक, वह दोपहर में लंच के समय झूले पर खेल रहे थे। इस दौरान अचानक पैर फिसल गया, जिससे वह जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए। घायल बच्चे को छोड़कर स्टाफ भाग चला।
एंबुलेंस को देरी ने लील ली मासूम की जिंदगी
स्कूल प्रबंधन के लोग उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। एंबुलेंस के आने का इंतजार कर रहे थे, तभी छात्र ने दम तोड़ दिया।
इकलौती संतान था अंश, पिता गए हैं बाबाधाम
मृतक छात्र अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। स्वजन बाबा धाम दर्शन करने के लिए गए हैं। अभी घटना की जानकारी उन्हें नहीं दी गई है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी ली गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। बच्चे के पिता अभी घर पर नहीं हैं।
Updated on:
26 Jul 2023 08:26 am
Published on:
26 Jul 2023 08:25 am
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
